9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बांसवाड़ा

बिपर ज्वाय का असर : चलती बस पर गिडा पेड़, तीन घायल

बांसवाड़ा जिले के सायन बड़ी इलाके में तेज हवा से गिरा पेड़Cyclone Biparjoy, Biparjoy in Rajasthan, cyclone, Cyclone Biparjoy LIVE, Storm

Google source verification

बांसवाड़ा. बिपर ज्वाय चक्रवात का असर बांसवाड़ा में दिखने लगा। जिसके तहत तेज हवा चली और कुछ नुकसान भी हुआ। बताते चलें कि जिले के दानपुर क्षेत्र के आमली पाड़ा इलाके में चलती बस पर पेड़ गिर जाने से तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया। हादसे में 17 वर्षीय युवती गुड़िया पुत्री रकम निवासी छायन बडी और पायल सहित बस का चालक भी घायल हो गया। घायल युवतियों ने बताया कि वे दोनों आवश्यक कार्य से बांसवाड़ा गए थे। जहां से कार्य पूरा होने के बाद वे बस से घर जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चलती बस में अचानक पेड़ गिर गया। जिससे बस में लगे कांच सवारियों को लगे। कई को हल्की फुल्की चोट पहुंची। लेकिन तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

कुशलगढ : हल्की बारिश उमस भरी गर्मी से मिली राहत
कुशलगढ़.अरब सागर में उठे बिपर ज्वाय चक्रवाती तूफान का असर कुशलगढ क्षेत्र में भी दिखा। क्षेत्र में दिनभर आसमान में बदल छाए रहे और हवाएं चलती रही शात्म को हवाओ के साथ हल्की बारिश हुई। बारिश से वातावरण में घुली ठंडक से लोगो को उमसभरी गर्मी से राहत मिली।
पालोदा. बिपर ज्वाय तूफान ने राजस्थान में प्रवेश करते ही अपना रुप वागड़ क्षेत्र में भी दिखाया। गुरुवार को हल्की हवाएं चली। वहीं शुक्रवार दिन भर तेज हवाओं से लोग सहमे से नजर आए और शाम होते होते रुक रुक कर आधे आधे घंटे की बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी व उमस से कुछ राहत का अनुभव भी हुआ।
आशंका व चर्चाओं के बीच पूर्ण तैयारी
इस बीच पिछले दो दिनों से हर खास और आम की जबान पर बिपरजोय तूफान को लेकर आशंकाओं की चर्चाएं गरम रही। इतना ही नहीं ग्रामीणों द्वारा घर पर अति आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन सामग्री, पानी व रोजमर्रा की चीजों की तैयारीयां पहले से ही कर ली गई, ताकि प्रतिकूल परिस्थितियों में घर परिवार का ख्याल रखा जा सके।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ltgsd
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ltgu6
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ltgxe
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ltgz9
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lth1a
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lth3h