2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतिहास की परीक्षा में भूगोल का भूत

स्टार का दर्जा प्राप्त मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के दामन पर परीक्षाओं को लेकर बदनामी के दाग इस

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Feb 19, 2016

banswara

banswara

बांसवाड़ा।स्टार का दर्जा प्राप्त मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के दामन पर परीक्षाओं को लेकर बदनामी के दाग इस बार भी पीछा छोड़ते नहीं दिख रहे हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले ही गलतियों की झिलमिल चमकने लगी है। परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू हो रही हैं, लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण विद्यार्थियों का 'इम्तिहानÓ पहले ही शुरू हो गया है। एेसे ही गलती की शिकार हो रही है हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय की छात्राएं। उन्होंने पढ़ाई की इतिहास की और उनका नाम शामिल कर लिया भूगोल की परीक्षा में।अब छात्राएं पढ़ाई छोड़कर गलती सुधरवाने में लगी हैं।
रिकार्ड अनुसार लेंगे परीक्षा

प्राचार्य टी आर मेघवाल का कहना है कि एक विषय में तय सीटों से अधिक नियमित विद्यार्थी नहीं हो सकते।

हम हमारे रिकार्ड से मिलान करेंगे उसके अनुसार ही परीक्षा में शामिल किया जाएगा। लेकिन विवि ने भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की तो सूची जारी की है वह स्वीकृत छात्र संख्या से ज्यादा है।

निस्तारण कर दिया जाएगा

परीक्षाओं से सबंधित जो भी गलतियां हैं उसे दिखाकर नियमानुसार निस्तारित कर दिया जाएगा। शंकरलाल चौधरी, रजिस्ट्रार एमएलयूएस उदयपुर