बांसवाड़ा. शहर के प्रताप सर्किल स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1.30 बजे एक युवक चौराहे पर वर्षों से स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर चढ़ गया और तमाशा करने लगा। यह देख वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन युवक नहीं समझा और इसी बीच प्रतिमा का भाला तोड़ दिया। जिससे प्रतिमा खंडित हो गई। गुस्साए लोगों ने युवक को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान प्रताप सर्किल पर वाहनों का जाम लग गया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
घटना की जानकारी मिलने पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और कलक्टरी पहुंचकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। क्षत्रिय समाजननों ने ज्ञापन में बताया कि किसी साजिश के तहत युवक को मोहरा बनाकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ तोडफ़ोड़ की है। जिससे क्षत्रिय समाज आहात है। समाजजनों ने कहा कि प्रशासन आरोपियों को जल्द पकडकऱ सजा दिलाए और नई प्रतिमा की स्थापना करवाए। 7 दिनों के भीतर नई मूर्ति स्थापित नहीं होने पर जनआंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान क्षत्रिय समाज के जगमालसिंह, प्रतापभानु खांदू, राजेंद्रसिंह आनंदपुरी, महेंद्रसिंह, भवानी जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे। इधर युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात भी सामने आई है।