3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : जिला स्तरीय वन महोत्सव : राज्यमंत्री ने कहा- इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के होंगे प्रयास, समाईमाता जंगल में औषधीय पौधे लगाने का सुझाव

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

Video : जिला स्तरीय वन महोत्सव : राज्यमंत्री ने कहा- इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के होंगे प्रयास, समाईमाता जंगल में औषधीय पौधे लगाने का सुझाव

बांसवाड़ा. पंचायतीराज राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा है कि जीवन को सुखमय और शांतिमय बनाने के प्रयास प्रकृति से ही करने होंगे। जिले में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के भी प्रयास किए जाएंगे ताकि जिले के विकास का माध्यम पर्यावरण भी बन सके। रावत ने यह बात मंगलवार को वन विभाग के तत्वावधान में राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि पौधों का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने समाईमाता जंगल में औषधीय पौधे लगाने का सुझाव दिया। अध्यक्षता करते हुए प्रधान दूधालाल मईड़ा ने कहा कि प्रकृति का सौन्दर्यीकरण करने में पेड़-पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जंगल मानसून को आमंत्रित करते हैं। रेगिस्तान का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि वहां हरियाली का विस्तार हुआ है। उन्होंने प्रतिवर्ष एक पौधा लगाने का आह्वान किया। उपखण्ड अधिकारी पूजा पार्थ ने कहा कि जितने अधिक जंगल होंगे उतनी ही जैव विविधता समृद्ध होगी। समन्वित प्रयासों से वनों को विकसित करने से विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवलाल ने कहा कि वन महोत्सव से इस परिसर की सुन्दरता बढ़ेगी। लगाए गए पौधों का संरक्षण महाविद्यालय करेगा। आरम्भ में स्वागत करते हुए उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले का ग्रीन कवर बढ़े, इसके लिए इस वर्ष 3 लाख 47 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे पूर्व अतिथियों का साफ ा बांधकर, माल्यार्पण, गुलदस्ता एवं पौधे भेंटकर अभिनन्दन उप वन सरंक्षक सुगनाराम जाट, सहायक वन सरंक्षक शैदा हुसैन व दिलीप सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी गोविन्दसिंह राजावत, घनश्यामसिंह सिसोदिया, प्रवीण कुमार, सोमेश्वर त्रिवेदी, सुधा मेहता व लखन खण्डेलवाल ने किया। न्यू लुक उमावि के विद्यार्थियों अदिति, अस्मि, श्रुति, प्रियांषी व धन्य सोमपुरा ने ईश वन्दना की। रोशन ने कविता व वनकर्मी रमेश गर्ग ने गीत प्रस्तुत किया। संचालन डॉ. दीपक द्विवेदी ने किया।

बड़ी संख्या में लगाए पौधे
इससे पूर्व राज्य मंत्री ने रेन ट्री, प्रधान ने गणियारा, कलक्टर भगवती प्रसाद ने रेन ट्री, एसडीओ पूजा पार्थ ने बहेड़ा, उप वन सरंक्षक जाट ने गणियारा का पौधा रोपित किया। स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा समिति के सदस्यों ने भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम में एसीजेएम नारायण प्रसाद सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। महोत्सव में जवाहर नवोदय विद्यालय, मूक बधिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल, टायनी टॉट्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अंकुर सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ वन सुरक्षा व प्रबन्ध समिति के सदस्य तथा वन विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।