
प्रतीकात्मक तस्वीर (पत्रिका)
जितेन्द्र पालीवाल
कड़ाके की सर्दी हो, बिपरजॉय जैसी तूफानी बारिश या आग उगलती गर्मी… चालू शैक्षणिक सत्रों में अभिभावक, बच्चे और स्कूल पूछने लगते हैं कि कलक्टर ने छुट्टी बढ़ाई है क्या? ऐसा इसलिए कि पिछले सात-आठ वषों में मौसम के बदलते-बिगड़ते मिजाज ने शैक्षिक सत्र में तय अवकाशों को बढ़ा दिया है। ऐसे में अमूमन 145 दिन अवकाश में ही बीत जाते हैं जो कि पूरे शैक्षणिक सत्र का 40 फीसदी है।
राज्य के 1 लाख 8 हजार 910 विद्यालयों में 87 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। मौजूदा सत्र में शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक था, मगर कड़ाके की सर्दी ने कई जिलों में इसे 13 दिन तक और बढ़ा दिया। पिछले पांच-छह वर्षों में अमूमन हर बार ऐसा हुआ है।
तय अवकाश के अतिरिक्त छुट्टी होने पर सरकारी और निजी स्कूलों के लाखों विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है, जिससे उनके माता-पिता को फीस के नुकसान के साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ रहा है। एक ओर जहां बच्चे घर पर भी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं शिक्षकों को भी सिलेबस पूरा करने की चिंता रहती है।
इसका असर यह हो रहा है कि जल्दबाजी में कोर्स पूरा कराया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि तेज सर्दी पर ही स्कूलों में छुट्टियां की जाएंगी, लेकिन एक दो दिन करके ये छुट्टियां बढ़ती ही गई। पढ़ाई की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सवाल यह कि सरकार बदलते ही मौसम के संकेत-अनुसंधानों पर आपदा प्रबंधन तो करता ही है, मगर शिक्षा, खासकर विद्यालयीय शिक्षा का कोई ख्याल नहीं आ रहा है। सिर्फ छुट्टियां बढ़ाई जा रही हैं। यही वक्त है जब सालभर बदलते मौसम का विशेषज्ञों से अध्ययन करवाकर शैक्षणिक कैलेंडर नए सिरे से तैयार किया जाए। शिक्षा सत्र संचालन को नए वैज्ञानिक दृष्टिकोण की जरूरत है।
2025 : जनवरी में जयपुर, कोटा , अजमरे, करौली, उदयपुर, राजसमंद, नागौर व कई जिलों में अवकाश बढ़ाया। जयपुर, करौली, टोंक, चित्तौड़गढ़ और कोटा में 18 जनवरी तक इजाफा।
2024 : जनवरी में बीकानेर, नागौर, झालावाड़ में 11 तक सवाई माधोपुर में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टियां 16 तक बढ़ाई।
2023 : 25 जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टियां 4 दिन तक बढ़ीं। इसी साल जून के दूसरे सप्ताह में बिपरजॉय तूफान के कारण सिरोही, पाली, जालोर और उदयपुर जैसे जिलों में एक दो दिन का अवकाश घोषित।
यह वीडियो भी देखें
इतनी पढ़ाई जरूरी
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई), 2009 के तहत, पढ़ाई के न्यूनतम दिन-घंटे की अनिवार्यता तय।
प्राथमिक स्तर
उच्च प्राथमिक स्तर
52 रविवार, 20 जयंती व उत्सव, 45 ग्रीष्मकालीन, 11 शीतकालीन, 02 दिन कलक्टर अधिकृत, 10 दीपावली, 02 शिक्षक सम्मेलन।
Published on:
17 Jan 2025 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
