20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: मंदिर की 25 बीघा कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाया, जानिए क्या बोले ग्रामीण

मठ मंगलेश्वर महादेव मंदिर की वर्षों पुरानी कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। करीब 25 बीघा भूमि पर से अवैध कब्जा हटाया गया।

2 min read
Google source verification
banswara news

Photo- Patrika

बांसवाड़ा/सज्जनगढ़। मठ मंगलेश्वर महादेव मंदिर की वर्षों पुरानी कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। करीब 25 बीघा भूमि पर से अवैध कब्जा हटाया गया। कार्रवाई से पहले भूमि का सीमांकन किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कब्जा हटाने की प्रक्रिया वैधानिक ढंग से की जा रही है।

सीमांकन के बाद भूमि को समतल भी किया गया। ग्राम मगरदा के संत और स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित रहे। संत ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे अतिक्रमण की बढ़ती समस्या से राहत मठ मंगलेश्वर महादेव मंदिर जनजाति समाज सहित समस्त हिंदू समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र है।

मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने बजट भी स्वीकृत किया है और निर्माण कार्य प्रगति पर है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण मुक्त राजस्थान बनाना उसकी प्राथमिकता है। प्रशासन को नियमित जांच और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में कोई भी भूमि पर अवैध कब्जा न कर सके।

ग्रामीणों ने भी इस कार्रवाई की सराहना करते हुए प्रशासन का आभार जताया। इस दौरान उपखंड अधिकारी ऋषिराज कपिल के निर्देशन में तहसीलदार हरीश सोनी, नायब तहसीलदार मान्सी डिंडोर, भूमि निरीक्षक सुनील कलाल, दशरथ डांगर, पटवारी अमित व राजेन्द्र कुमार तथा थानाधिकारी रूपसिंह (कुशलगढ़) की निगरानी में जयवीर सिंह और रवीन्द्र सहित प्रशासनिक व पुलिस टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : 40 फीट चौड़ी होंगी सड़कें, टूटेंगे कई मकान और 50 दुकान, जानें कब से शुरू होगा मथुराधीशजी कॉरिडोर का निर्माण