
School Teacher Vaccancy: बांसवाड़ा में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्वामी विवेकानंद व अन्य राजकीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 22 जून तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत कार्मिक हो पात्र रहेंगे।
चयन साक्षात्कार से होगा। विभाग में कार्यरत कार्मिक 15 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसमें प्राचार्य, उप प्राचार्य, प्राध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक, पुस्तकालय अध्यक्ष, द्वितीय वरिष्ठ प्रयोगशाला, सहायक अध्यापक, लेवल वन व टू, शारीरिक शिक्षा अध्यापक, कम्प्यूटर शिक्षक अथवा अनुदेशक पुस्तकालय अध्यक्ष, ग्रेड तृतीय, प्रयोगशाला सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक और सहायक कर्मचारी के पद सम्मिलित हैं।
यह भी पढ़ें : 3 पेपर लीक, 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को जुलाई में फिर देनी होगी परीक्षा
कम्प्यूटर शिक्षक या अनुदेशक के पद स्वीकृत हैं, वहां संबंधित के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया होगी। जिन विद्यालयों में पद स्वीकृत नहीं है, वहां लेवल वन व टू के शिक्षकों को साक्षात्कार से लगाया जाएगा। कार्मिकों का पदस्थापन काउंसलिंग प्रक्रिया से होगा।
Published on:
18 Jun 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
