6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाद के बाद पिता ने इकलौते बेटे को तलवार से काटा, फिर थाने पहुंचकर किया ये खुलासा

राजस्थान से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में व्यक्ति ने अपने इकलौते पुत्र की तलवार से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद व्यक्ति ने थाने में जाकर सरेंडर किया और पूरी घटना का खुलासा भी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan police

राजस्थान से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में व्यक्ति ने अपने इकलौते पुत्र की तलवार से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद व्यक्ति ने थाने में जाकर सरेंडर किया और पूरी घटना का खुलासा भी किया।

दरअसल मामला बांसवाड़ा के अरथूना क्षेत्र का है जिसमें एक व्यक्ति ने अपने इकलौते पुत्र की हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। अरथूना निवासी देवीसिंह चौहान ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई भंवर सिंह का बेटा नरेंद्र सिंह गुजरात में काम करता था। करीब दो साल पहले वह काम छोड़ यहां आ गया। शुक्रवार रात नरेन्द्र व भंवरसिंह के बीच विवाद हो गया। रात को भंवर सिंह ने अपने पुत्र नरेन्द्र की हत्या कर दी। सुबह भंवर सिंह ने देवी सिंह को बताया कि नरेन्द्र परेशान करता था। मैंने तलवार से उसे मार दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मिला आदमखोर आदमी, महिला को नोंच-नोंच कर खाया