
बांसवाड़ा. अरथूना-माही महोत्सव वागड़ वासियों को यादगार लम्हे दे गया। आखिरी दिन मंगलवार रात कुशलबाग मैदान पर लोक कलाकारों ने वागड़ के साथ ही विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों की ऐसी छटा बिखेरी कि उसकी झलक यादों में बस गई। इससे पूर्व दिनभर भी महोत्सव के रोमांच ने लोगों को बांधे रखा। माही के बैक वाटर की लहरो पर नौकायन स्पर्धा ने लोगों को रोमांचित किया तो स्काउट मुख्यालय में एडवेंचर स्पोट्र्स ने प्रतिभागियों को खूब लुत्फ दिया।
महोत्सव का समापन शाम को सांस्कृतिक संध्या से हुआ। वागड़ के अलावा गोवा, गुजरात, असम आदि की लोक संस्कृति के रंग बिखरे। लोक परम्परा के दीदार हुए तो आधुनिक संगीत की धुन पर पौराणिक नृत्यों का भी समागम देख कर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। समूहों में लोक कलाकारों ने परम्परागत नृत्य पेश कर समां बांध दिया वहीं यहां मोहन वीणा और तबले की जुगलबंदी ने मनमोह लिया। वहीं जैसे ही जिले के छोटी सरवन क्षेत्र में शादी के अवसर पर किए जाने वाले नृत्य की प्रस्तुति हुई तो पूरा पाण्डाल करतल घ्वनि से गुंजायमान हो गया। पड़ोस के गुजरात का गरबा और गोवा की बहुरंगी प्रस्तुति ने हर दर्शक को गुनगुनाते हुए झूमने को मजबूर कर दिया।
सर्द मौसम और धवल रोशनी के मध्य में नटराज एकडेमी के युवा कलाकारों ने आधुनिक संगीत की धुन पर पौराणिक नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी। इसके बाद सांस्कृतिक धूम और मस्ती के माहौल को संगीतमय बनाने के लिए गुजरात के दीपक क्षरसागर ने मोहन वीणा और तबले की प्रस्तुति दी। प्रस्तुतियों से पूर्व क्लिक करो बांसवाड़ा प्रतियोगिता के विंजेताओं को सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से एलएनजे गु्रप के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत राज्य मंत्री धनसिंह रावत थे।
रस्सी पर रोमांच का लुत्फ
बांसवाड़ा. रस्सी के सहारे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना हो या टायरों पर चढकऱ मंजिल तक पहुंचने का शगल। पुल को पार करने का कारनामा हो या तीरंदाजी में लक्ष्य साधना हो। हर तरह के हैरत अंगेज कारनामों को युवाओं ने खेल-खेल में अंजाम दिया। अरथूना-माही महोत्सव के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से एडवेंचर एक्टिविटी के तहत रोमांचकारी खेलों का आयोजन किया गया। डायलाब स्थित स्काउट-गाइड मुख्यालय पर जीब लाइन एडवेंचर गेम का आयोजन किया गया तथा भंडारिया हनुमानमंदिर क्षेत्र में टायर टनल, टायर वाल, टायर चिमनी, मंकी ब्रिज, मंकी क्रोलिंग, टचिंग प्वाइंट, लेडर, तीरंदाजी, गन शूटिंग, कमांडो ब्रिज, टाइगर जंप, रिंग फ साना, डिब्बे गिराना आदि एडवेंचर गेम्स का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सीओ स्काउट दीपेश शर्मा ने बताया कि भंडारिया हनुमान मंदिर पहुंचने वाले प्रथम दल को ट्रेकिंग भी करवाई गई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, पर्यटन उन्नयन समिति संरक्षक जगमाल सिंह, उपखंड अधिकारी डा भंवरलाल ने भी रोमांचकारी खेल में शामिल हुए। भंडारिया हनुमान मंदिर के पुजारी हरीश डामोर व मंदिर विकास समिति मंडल के सदस्यों ने जिला कलक्टर को मंदिर क्षेत्र को एडवेंचर ट्यूरिज़्म के तहत विकसित करने की मांग की।
Published on:
10 Jan 2018 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
