13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : 56 करोड़ के बजट से फेफर में स्थापित होगी मेवाड़ भील कोर बटालियन, 100 बीघा जमीन आवंटित

56 करोड़ का बजट जारी, 842 पदों की स्वीकृति

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा. मेवाड़ भील कोर (एमबीसी) बटालियन की जिले में स्थापना की तस्वीर साफ हो गई है। सरकार ने बटालियन के लिए दानपुर क्षेत्र के फेफर गांव में एक सौ बीघा जमीन का आंवटन कर दिया गया है। बटालियन के गठन की मंजूरी करने के साथ 842 पदों की स्वीकृति और 56 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस साल बजट में बटालियन की बांसवाड़ा के गठन की घोषणा की थी। घोषणा के बाद पुलिस मुख्यालय से बटालियन के गठन का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया। गृह विभाग में परीक्षण के बाद वित्त विभाग ने भी इस पर मंजूरी दे दी। फेफर में आवंटित जमीन का हाल ही एडीजी ने निरीक्षण भी किया था। यह जमीन मुख्य सडक़ मार्ग से 2.4 किमी भीतर की तरफ है।

बजट घोषणा से कम पद और बजट दिया
बटालियन के लिए बजट में 1 हजार 161 कांस्टेबल की भर्ती की घोषणा हुई थी। वहीं 110 करोड़ 73 लाख का खर्च प्रस्तावित बताया था, लेकिन वित्त विभाग ने बटालियन के लिए फिलहाल 842 पदों को मंजूरी दी है। वहीं, बजट भी महज आधा 56 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है।

ये शर्तें भी लगाई
वित्त विभाग ने बटालियन के लिए सहमति देने के साथ कुछ शर्तें लगाई हैं। निर्माण कार्यों के लिए विभाग तकनीकी अनुमान एवं औचित्य सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा। हथियार पुलिस आधुनिकीकरण योजना से उपलब्ध कराए जाएंगे। विभाग भर्ती एवं कार्यालय भवन निर्माण के बाद फर्नीचर, टेलीफोन, फैक्स मशीन, फॉटो कॉपियर, रसोई गैस कनेक्शन, वायरलैस उपकरण, चिकित्सा उपकरण एवं दवाओं आदि की आवश्यकता का प्रस्ताव भेजेगा। वर्दी खरीद कर उपलब्ध कराई जाएगी। वाहनों की खरीद बटालियन की आवश्यकता के अनुसार की जाएगी।

ये पद मंजूर
सरकार ने बटालियन के लिए कमांडेंट व डिप्टी कमांडेंट के एक—एक, सहायक कमांडेंट तीन, कंपनी कमांडर 6, प्लाटून कमांडर 18, हैड कांस्टेबल 121 तथा कांस्टेबल के 623 पद सृजित किए हैं। इनके अलावा सहायक लेखाधिकारी ग्रेड—2 व कार्यालय सहायक के एक—एक, वरिष्ठ लिपिक के तीन, कनिष्ठ लिपिक के दो, कुक 15, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 7, द तरी 3 के पद भी होंगे। इसी तरह वायरलैस स्टाफ में एक निरीक्षक, दो उप निरीक्षक, तीन हैडकांस्टेबल, चार कांस्टेबल तथा 26 कांस्टेबल तथा मेडिकल स्टॉफ में एक डॉक्टर, दो नर्स व एक चपरासी के पद रखे गए हैं।

इनका होगा निर्माण
प्रशासनिक भवन, कोट, आरमोर शॉप, डिस्पेंसरी, कैंटीन, मैस, वाटर ट्यूबवेल व टैंक, आवास सहित अन्य निर्माण कराए जाएंगे।

इन वाहनों की होगी खरीद
एक कार, चार जीप, 17 मिनीबस, दो बस, पांच ट्रक, एंबुलेंस सहित अन्य उपकरण खरीदे जाएंगे। कमांडेट के लिए कार खरीद भी प्रस्तावित है।

पुलिस के हाथ होंगे मजबूत
उपद्रव होने या अन्य किसी आपातकालीन स्थिति में एमबीसी की टुकडिय़ां एमबीसी के मुख्यायल खेरवाड़ा या अन्य जिलों से मंगवाई जाती रही हैं। इसके साथ अन्य जगह से भी जाप्ता बाहर से मंगवाया जाता रहा है। इसमें काफी समय भी लगता था। यहां बटालियन होने से 24 घंटे पुलिस के पास भारी संख्या में जवान रिजर्व में रहेंगे। जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी।