
salman khan
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ अक्सर सलमान के साथ नाम जुड़ने की वजह से चर्चा में रहती हैं। लंबे इंतजार के बाद इसाबेल जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'टाइम टू डांस' में नजर आने वाली हैं। इसाबेल ने कहा कि वह सलमान के साथ नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं।
आमिर के साथ काम करने का सपना:
सलमान से नजदीकियां होने और लगातार उनसे मिल रही मदद के बाद भी इसाबेल उनके साथ नहीं बल्कि किसी और खान के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं। बता दें इसाबेल का सपना है कि वह आमिर खान के साथ काम करें। इसाबेल ने बताया कि उन्होंने आमिर की कई सारी फिल्में देखी हैं। ‘लगान’ उनकी मां की पसंदीदा फिल्म है और मेरी 'फना'। आज भी जब मैं 'फना' देखती हूं, मेरी आंखे नम हो जाती हैं।' वहीं इसाबेल ने बताया है कि, 'वह शाहिद कपूर और वरुण धवन को बहुत पसंद करती हूं।'
स्टार बनने के बाद ही कैटरीन मेें नहीं आया बदलाव:
इसाबेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि स्टार बनने के बाद भी उनकी बहन कैटरीना के व्यक्तित्व में कोई खास बदलाव नहीं आया है। इसाबेल के अनुसार, ‘कैटरीना के मशहूर हो जाने के बाद भी उनमें कोई खास बदलाव नहीं आया है। वो जैसी पहले हुआ करती थीं, आज ही वैसी भी हैं। जो चीज उनमें बदल गई है वो यह कि आजकल वो बहुत ज्यादा सफर करती हैं।'
हर दिन को चुनौती की तरह लें:
इसाबेल से ये सवाल पूछने पर कि उनकी बड़ी बहन कैटरीना उन्हें क्या सलाह देती हैं। इस पर उन्होंने कहा, कैटरीना ने उन्हें बताया है कि वह अपने आप को काम तक ही सीमित न करें। वह हर दिन को एक चुनौती की तरह लें और हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करें।'
Published on:
04 May 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
