27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान में बेटी की मौत के आगे ढाल बनकर खड़ी हो गई मां, अपनी जान गंवाकर बचा ली उसकी जिंदगी

Banswara News: बेटे ने बताया कि बहन और मां दोनों खेत में पौधे लगाने के लिए गए थे। बहन को मोटर चलाते समय स्टार्टर से निकले तार से झटका लगा। इस पर करीब खड़ी मां ने उसे बचाने के प्रयास में धकेला।

less than 1 minute read
Google source verification
banswara news

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर इलाके के कोटड़ा गांव में रविवार तो खेत पर मोटर चलाते करंट की चपेट में आई बेटी को बचाने दौड़ी एक मां खुद हादसे का शिकार हो गई। मृतका आंगनवाड़ी की पूर्व कार्यकर्ता थी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।

चिकित्सक ने मृत घोषित किया

इससे पहले परिजनों ने बेसुध 60 वर्षीया मानकुंवर पत्नी रामसिंह मईड़ा को तत्काल बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दानपुर थानाधिकारी राजवीरसिंह अस्पताल पहुंचे। यहां मोर्चरी के बाहर मृतका के बेटे कमलसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी बहन बसंती पत्नी सुरेश रतलाम जिले के बड़ी सरवन क्षेत्र में सेमलखेड़ा से बीते कुछ दिन से घर आई हुई थी।

यह वीडियो भी देखें

बेटी को लगा था करंट

बेटे ने बताया कि सुबह बहन और मां दोनों खेत में मिर्ची के पौधे लगाने के लिए गए थे। बहन बसंती को मोटर चलाते समय स्टार्टर से निकले तार से झटका लगा तो वह चीखी। इस पर करीब खड़ी मां ने उसे बचाने के प्रयास में धकेला। तब बहन तो बच गई, लेकिन तार के संपर्क में आने से मां को करंट लगा और वहीं गिर गई। मामले पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।