26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विषाक्त पदार्थ के सेवन से नर्सिंग स्टूडेंट की मौत, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

शहर में दो दिन पहले विषाक्त पदार्थ का सेवन करने वाली नर्सिंग स्टूडेंट की उपचार के दौरान महात्मा गांधी चिकित्सालय में मंगलवार को मौत हो गई। चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया कि मृतका अविवाहित थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Nursing student dies due to consumption of toxic substance in banswara

बांसवाड़ा। शहर में दो दिन पहले विषाक्त पदार्थ का सेवन करने वाली नर्सिंग स्टूडेंट की उपचार के दौरान महात्मा गांधी चिकित्सालय में मंगलवार को मौत हो गई। चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया कि मृतका अविवाहित थी। उसने नवजात बच्ची को जन्म भी दिया, जिसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। नर्सिंग स्टूडेंट प्रतापगढ़ जिले की मूल निवासी थी। अस्पताल व पुलिस के अनुसार शहर में किराये के मकान में निवासरत नर्सिंग स्टूडेंट ने 31 दिसंबर को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया था। इसकी सूचना पर रविवार को ही राजतालाब थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आवश्यक जानकारी लेकर प्रतापगढ़ पुलिस को अवगत कराया था। इसके बाद भर्ती नर्सिंग स्टूडेंट ने मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

तहरीर में खुलासा
नर्सिंग स्टूडेंट की मौत की सूचना पर मंगलवार को पुलिस पहुंची और शव के पोस्टमार्टम के लिए तहरीर दी। इसमें खुलासा हुआ कि वह गर्भवती थी और अस्पताल में भर्ती रहते उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं नवजात का भी दम टूट गया। तहरीर में 18 वर्षीय नर्सिंग स्टूडेंट के नाम-पते की जानकारी के साथ थाने में दर्ज प्रकरण में बलात्कार और पोक्सो एक्ट की धाराओं का उल्लेख था। बताया गया कि मृतका के साथ नाबालिग रहते बलात्कार हुआ था, जिसके चलते गर्भ ठहर गया। इसके कुछ माह बाद 18 वर्ष की हो गई।

कर रहे हैं जांच
प्रतापगढ़ से पुलिसकर्मी ने बताया कि मामले में मृतका के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी है। बलात्कार और पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। इसमें जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग