18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की शादी के न्यौते देने निकले पिता की सड़क हादसे में मौत, छाया मातम

बेटी की शादी के दस दिन पहले निमंत्रण पत्र बांटने निकले एक वृद्ध की बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान जिस बाइक पर वृद्ध सवार था, उसका चालक भी बुरी तरह घायल हुआ। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
banswara_1.jpg

आनंदपुरी (बांसवाड़ा)। बेटी की शादी के दस दिन पहले निमंत्रण पत्र बांटने निकले एक वृद्ध की बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान जिस बाइक पर वृद्ध सवार था, उसका चालक भी बुरी तरह घायल हुआ। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार हादसा पूंजा खुलड़ी गांव में शनिवार रात को हुआ। मडक़ोला मकन गांव के निवासी 60 वर्षीय संतु पुत्र सवा पारगी की बेटी कविता की 9 जून को शादी है। तैयारियों के बीच इन दिनों निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। शनिवार शाम को बाइक पर संतु गांव के ही 23 वर्षीय सुरेश पुत्र बाबूलाल वडेरा को साथ लेकर न्यौते देने निकला।

रात करीब साढ़े आठ बजे खूंटा मुंद्री गांव की ओर से जाते समय रास्ते में पूंजा खुलड़ी मार्ग पर अचानक तेज गति से आए किसी बड़े वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हुए।

108 एम्बुलेंस की मदद से आनंदपुरी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद रैफर करने पर दोनों बांसवाड़ा लोकर भर्ती कराया, जहां संतु की मौत हो गई। मृतक के बहू की रिपोर्ट पर एसआई पूनमचंद ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। उधर, सुरेश का इलाज जारी है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं शव के गांव पहुंचने पर मातम छा गया।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग