28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : बांसवाड़ा : साईं बाबा मंदिर में समाधि शताब्दी महोत्सव का आयोजन, दर्शन के लिए पहुंचे सैकड़ों भक्त, रक्तदान शिविर लगाया

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

Video : बांसवाड़ा : साईं बाबा मंदिर में समाधि शताब्दी महोत्सव का आयोजन, दर्शन के लिए पहुंचे सैकड़ों भक्त, रक्तदान शिविर लगाया

बांसवाड़ा : साईं बाबा मंदिर में समाधि शताब्दी महोत्सव का आयोजन, दर्शन के लिए पहुंचे सैकड़ों भक्त, रक्तदान शिविर लगाया
बांसवाड़ा. साईं बाबा के समाधि शताब्दी महोत्सव के तहत गुरुवार को साईं मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत प्रथम दिन बाबा की आरती एवं विशेष माल्यर्पण के साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इसके अतिरिक्त अखंड भंडारा भी हुआ। जिसमें सुबह से भी श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाआरती के साथ हुआ। वहीं, तकरीबन साढे नौ बजे उत्तम स्वामी महाराज के द्वारा विशेष माला बाबा की प्रतिमा को अर्पित की गई।

कार्यक्रम को लेकर ट्रस्ट अध्यक्ष हर्ष कोठारी ने बताया कि साईं बाबा का समाधी महोत्सव के तहत गुरुवार सुबह दूध और चरणामृत से बाबा का स्नान कराया गया और उसके बाद आरती हुई। सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे उत्तम स्वामी महाराज ने रूद्राक्ष और रेशम से निर्मित माला प्रतिमा को अर्पित की। कार्यक्रम में मोरडी पॉवर प्लांट मोरडी के सीआओ एनके बहेडिय़ा भी उपस्थित रहे। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार शाम को गरबा होगा।

11 यूनिट हुआ रक्तदान
महोत्सव के तहत लगाए गए रक्तदान शिविर में श्रद्धालुओं ने तकरीबन 11 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ तकरीबन एक बजे से हुआ। जिसमें साईं मंदिर ट्रस्ट के साथ ही रोटरी क्लब, रेड ड्राप इंटरनेशनल के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे।

बंगाली समाज : परंपरागत वेशभूषा में किया पूजन
बांसवाड़ा. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंगाली समाज की ओर से कुशलबाग मैदान में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई। जहां समाजजों की ओर से प्रतिदिन विधिविधान से पूजन अर्चन किया जा रहा है। आयोजन के तहत समाज के लोगों ने परंपरागत वेशभूषा में मां की आरती की। वहीं, नागर समाजजन ने पूजन में हिस्सा लिया। मेले में पहुंच रहे लोग भी यहां पांडाल में माता के दर्शनों का लाभ ले रहे है। यह जानकारी समाज प्रवक्ता तापस दे सरकार ने दी।