
भोपाल में तीरंदाजी प्रतियोगिता में छाए बांसवाड़ा के खिलाड़ी
विजेश बामणिया को गोल्ड मेडल व बद्रीलाल को कास्य पदक, लोधा खेल छात्रवास से चार विद्यार्थीयों का सेना में चयन होगा
ठीकरिया. अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में आयोजित 20वीं नेशनल वनवासी खेल प्रतियोगिता में राजकीय जनजाति एकलव्य खेल छात्रवास लोधा के दो छात्रों ने गोल्ड मेडल व कास्य पदक जीतकर बांसवाड़ा जिले का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता कमला देवी पब्लिक स्कूल करोंद भोपाल में हुई। छात्रावास अधीक्षक हरिकृष्ण मीणा ने बताया कि इसमें तीरंदाजी कोच जयसिंह मछार के नेतृत्व में विजेश बामणिया, बद्रीलाल मीणा, किशनलाल मीणा व राहुल मईड़ा दल ने भाग लिया।
17 वर्षीय विजेश बामणिया ने तीरंदाजी 50 मीटर व 30 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक व बद्रीलाल मीणा ने कास्य पदक प्राप्त किया। विजेश ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सागवाडिय़ा के समाजसेवी करण डामोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने छात्रवास में भर्ती कराया व सहयोग किया। वह गत दो वर्ष से प्रतिदिन 6 घंटे अभ्यास करता है। सागवाडिया गांव में विजेश का स्वागत किया गया। इस दौरान करण डामोर, सरपंच ललीता डामोर, विजय दायमा, राजु डामोर, दिलीप डामोर, सुनील डामोर आदि उपस्थित थे।
चारों खिलाडिय़ों का सेना में होगा चयन
छात्रावास अधीक्षक हरिकृष्ण मीणा ने बताया कि जो खिलाड़ी तीरंदाजी में300 से अधिक अंक प्राप्त करते हैं उनका चयन सेना में किया जाता है। हाल में बांसवाड़ा में हुई राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेश की टीम प्रथम आई थी। जिससे उनका नेशनल वनवासी खेल प्रतियोगिता में चयन हुआ ओर वहां पर विजेश बामणीया ने तीरंदाजी 50 मीटर में 317 पॉइन्ट, 30 मीटर में 313 पॉइन्ट सहित कुल 630 प्राप्त किए। उनका भारतीय सेना में चयन किया जाएगा। वहीं बद्रीलाल, कीशनलाल, राहुल मईड़ा जब तक 16 वर्ष के नहीं होते है तब तक पूर्ण में उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद उनका भी सेना में चयन किया जाएगा।
Published on:
02 Jan 2018 09:53 pm

बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
