24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुजारी हत्याकांडः आरोपियों ने पुलिस अधिकारी की पिस्टल छीन किया भागने का प्रयास, DSP ने एक के पैर में मारी गोली

गत दिनों सदर थाना क्षेत्र के जानामेडी गांव में 46 वर्षीय पुजारी रणछोड़ डिंडोर की गोली मारकर हत्या के आरोप में अहमदाबाद से पकड़े तीन आरोपियों ने शनिवार को लघुशंका के बहाने भागने का प्रयास किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Pujari Murder Case Banswara Police news

बांसवाड़ा। गत दिनों सदर थाना क्षेत्र के जानामेडी गांव में 46 वर्षीय पुजारी रणछोड़ डिंडोर की गोली मारकर हत्या के आरोप में अहमदाबाद से पकड़े तीन आरोपियों ने शनिवार को लघुशंका के बहाने भागने का प्रयास किया।

आरोपियों ने पुलिस अधिकारी की पिस्टल भी छीन ली। पुलिस उपाधीक्षक ने पिस्टल छीनने वाले आरोपी जानामेड़ी निवासी आकाश खांट को सतर्कता से पैर में गोली मारकर काबू में किया। वहीं भागने के प्रयास में दो अन्य आरोपी टिंबा गामड़ी निवासी शैलेश गर्ग व शहर के भागाकोट निवासी नरेशसिंह गिरकर घायल हुए। पुलिस शाम को तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां से आकाश को उदयपुर रेफर किया।

शनिवार देर रात पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि हत्या के उक्त तीनों आरोपियों को अहमदाबाद से पकड़ा। बांसवाड़ा लेकर आने के दौरान आरोपियों ने बांसवाड़ा के भचड़िया गांव के पास लघुशंका का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। उतरते समय आकाश ने पुलिस अधिकारी की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया।

जिस पर पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह ने सतर्कता बरतते हुए उसके पैर में गोली मारकर काबू में किया। वहीं दो अन्य आरोपियों को भी भागते समय समीप के खेतों से दबोचा। पुलिस ने तीनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास करने का मामला भी सदर थाने में दर्ज किया है।