
Video : बांसवाड़ा दौरे पर बोली सीएम- लोग मजाक उड़ाते हैं जब हम भगवान और संतों का नाम लेकर काम करते हैं...
बांसवाड़ा. राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बांसवाड़ा जिले के चार दिवसीय दौरे के तीसरे दिन गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद किया। मुख्यमंत्री दोपहर करीब बारह बजे अरथूना कस्बे में पहुंची। यहां हनुमानमंदिर में पूजा-अर्चना के बाद धूणी भगत, संत-महंत एवं कोतवालों का सम्मान किया। इस दौरान जन संवाद तथा आयोजन स्थल से आमजन को दूर रखा गया। मुख्यमंत्री ने अरथूना मंदिर के विकास के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से चर्चा कर कार्ययोजना बनाने का आश्वासन दिया।
सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग हमारे लिए मजाक करते थे कि हम कोई भी काम करते है तो भगवान व संत महात्मा का नाम ले कर करती हूं। मेरा मानना है कि भगवान का नाम लेकर काम करने से वो ठीक हो जाता है। सीएम ने कहा कि प्रेम भाव के साथ 36 जातियां एक साथ बैठकर रोटी खाए ऐसी परिस्थिति बन जाए, ताकि राजस्थान को लोग देखने आए एवं सौहाद्र्र पूर्ण वातावरण का राज्य प्रतीक बन जाए एवं इसका अनुसरण अन्य भी करें।
ग्राम सचिव के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी
इधर मंगलवार को मुख्यमंत्री राजे के सामने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के बाद ग्राम सचिव रोडसिंह द्वारा दो करोड़ 81 लाख 85 हजार रूपये से अधिक का भुगतान नहीं करने एवं रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराने को लेकर शिकायत की गई। इस प्रकरण में एफ आईआर दर्ज होने के बावजूद एफ आर लगा दी गई। इस पर मुख्यमन्त्री ने सख्त नाराजगी जाहिर की और प्रमुख शासन सचिव पंचायती राज तथा पुलिस अधीक्षक को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 29 मार्च को ‘दो करोड़ के रिकार्ड गोलमाल का मामला फिर सुर्खियों में ’ शीर्षक से समचार का प्रकाशन किया था। आनन्दपुरी में जन संवाद कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर त्वरीत कार्रवाई करने के दौरान डीईईओ के खिलाफ पैसे वसूलने की शिकायत की गई इस पर सीएम के निर्देश पर विभागीय कार्रवाई करते हुए संबंधित को एपीओ किया गया।
Published on:
30 May 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
