
Banswara Election 2018 Result : सीएम वसुंधरा राजे पहुंची त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, देवी का पाठ कर की पूजा-अर्चना
बांसवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को मतगणना शुरू हो गई। इसी बीच प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिले के शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन करने पहुंची। जानकारी के अनुसार सीएम करीब 8.20 पर मंदिर पहुंची और मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद स्थानीय नेताओं व जनप्रतिनिधियों से बात करने के बाद मुख्यमंत्री फिर से जयपुर के लिए रवाना हो जाएगी। गौरतलब है कि सीएम हर चुनाव में रिजल्ट के दिन बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन करने पहुंचती है।
सबसे पहले आएगा गढ़ी का परिणाम, कुशलगढ़ का सबसे अंत में
बांसवाड़ा. जिले की पांच सीटों पर चुनावी रण में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को ईवीएम खुलने के साथ होगा। सुबह करीब 8.16 बजे मतगणना शुरू हो गई। चुनावी दौर में खामोश रहे मतदाताओं के मन का यह राज भी मतगणना के बाद सामने आ जाएगा कि उन्होंने अपना ‘कर्णधार’ किसे चुना है। प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। मतगणना का समय नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों की धडकऩें भी बढ़ रही हैं। आमजन भी पांचों सीटों पर जीत-हार को लेकर अपने-अपने स्तर पर कयास लगा रहे हैं।
कुशलगढ़ में सर्वाधिक 28 राउंड
उप जिला निर्वाचन अधिकारी हिम्मतसिंह बारहठ ने बताया कि घाटोल विधानसभा क्षेत्र के लिए 27 राउण्ड में होने वाली गणना के लिए 11 टेबलें लगाई हैं। वहीं गढ़ी क्षेत्र में 22 राउण्ड में होने वाली गणना के लिए 14 टेबलें, बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की 24 राउण्ड में होने वाली गणना के लिए 11 टेबलें, बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र की 26 राउण्ड में होने वाली गणना के लिए 11 टेबलें तथा कुशलगढ़ विधानसभा की 28 राउण्ड में होने वाली गणना के लिए 9 टेबलें लगाई हैं। पांचों ही विधानसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए दो-दो टेबलें अतिरिक्त लगाई गई हैं।
वीवीपेट की पर्चियों की भी होगी गणना
आयोग के निर्देशानुसार गणना के अंत में विधानसभा चुनाव में पहली बार उपयोग में लाई गई वीवीपेट मशीन में संग्रहित पर्चियों में से भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की एक-एक वीवीपेट मशीन का लॉटरी से चयन कर पर्चियों की गणना की जाएगी। मतगणना के परिणाम बांसवाड़ा इलेक्शन ब्लॉग पर मिलेंगे। जनसंपर्क उप निदेशक कमलेश शर्मा ने बताया कि मतगणना के राउंडवार परिणामों को ब्लॉग पर अपडेट किया जाएगा।
Published on:
11 Dec 2018 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
