
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत सोमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई, किंतु जिले में बांसवाड़ा सीट से भारतीय जनता पार्टी और गढ़ी में कांग्रेस के टिकट पर बनी उलझन अब तक सुलझ नहीं पाई है। कार्यकर्ता हर पल प्रत्याशी घोषित होने की बाट जोह रहे हैं।
बांसवाड़ा में भाजपा सर्वसम्मति बनाने के प्रयास में जुटी है। गत बार पार्टी को बगावत झेलनी पड़ी थी और बांसवाड़ा सीट खोनी पड़ी थी। पार्टी इस बार बगावत जैसे हालात नहीं बनें, इसके लिए फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है।
सूत्रों के अनुसार पार्टी से चार प्रमुख दावेदार हैं और सभी अपना जोर लगा रहे हैं, किंतु एक नाम पर सहमति नहीं बन रही है। कयास यह भी है कि पार्टी अप्रत्याशित रूप से किसी नए चेहरे को चुनाव मैदान में खड़ा कर दें, किंतु इसमें जीत के समीकरण पर भी मंथन हो रहा है, ताकि एक बार फिर पार्टी इस सीट पर काबिज हो सके। गौरतलब है कि 2003 में सामान्य सीट पर भाजपा, 2008 में कांग्रेस, 2013 में भाजपा और 2018 में कांग्रेस ने यहां कब्जा जमाया था।
यहां दबाव की राजनीति: गढ़ी सीट पर कांग्रेस का चेहरा तय होना शेष है। गुटबाजी के चलते यहां से प्रधान सहित कई दावेदार हैं जो टिकट की दौड़ में है। इसी बीच एक दावेदार के समर्थन में आलाकमान पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर गढ़ी विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ब्लॉक में विगत दिनों से बैठकों का क्रम बना हुआ है, जिसमें पूर्व प्रत्याशी को ही मौका देने की लगातार मांग की जा रही है, जबकि दूसरा गुट नए चेहरे को अवसर देने की पैरवी में जुटा है।
गढ़ी सीट से प्रधान को प्रत्याशी बनाने की मांग को लेकर सेमलिया में कार्यकर्ताओं ने बैठक की। साथ ही मांग अनुरूप टिकट नहीं मिलने पर अन्य कदम उठाने को चेताया गया। बैठक में ब्लॉक उपाध्यक्ष कचरा भाई बामनिया, कैलाश यादव, शंकर भाई कटारा, भूरालाल, ललित चरपोटा, पवन गारी, राजेंग कटारा, हीरालाल आदि उपस्थित रहे।
Published on:
31 Oct 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
