
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan Paper Leak: डमी अभ्यर्थियों के जरिए कई सरकारी विभागों नौकरियां हासिल करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को आशंका है कि वर्ष-2022 में हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हुआ था। अगले 24 घंटे में इसे लेकर पुलिस मामला दर्ज कर सकती है। यही नहीं, इस सिलसिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) जल्द ही बांसवाड़ा पहुंच सकता है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2022 में प्रदेश में 21 हजार तृ़तीय श्रेणी (लेवल-1) शिक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली थी। परीक्षा के कुछ सेंटर बांसवाड़ा में भी बनाए गए थे। पेपर बांसवाड़ा शहर के एक केंद्र से आउट हुआ, ऐसा मानकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को मिले इनपुट के बाद कुछ लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस टीम ने शहर में और दो जगहों पर छापामार कार्रवाई की तो कई तथ्य सामने आए।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार शाम तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी। हालांंकि एसपी का कहना है कि मुख्य सरगना जब तक हाथ नहीं आएगा, तक तक यह कार्रवाई संभव नहीं है। बुधवार रात और गुरुवार को दिनभर बांसवाड़ा शहर में पुलिस ने इसी सिलसिले में कई जगह छापामार कार्रवाई की।
कुछ सेंटर और लोगों से पूछताछ की गई है। यदि पर्चा लीक का प्रकरण बांसवाड़ा से जुड़ता है तो जिले में ऐसी पहली घटना होगी। इधर, आईजी एस. परिमला ने गुरुवार दोपहर इस मामले की समीक्षा भी की। बताया गया कि पेपर लीक को लेकर भी इस बैठक में केवल वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अनुसंधान पर बातचीत हुई।
जांच टीम को पता चला कि एक दलाल ने बांसवाड़ा में चार लोगों को नौकरी पर लगवाया। जब इस दलाल को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने डमी लोगों तक पुलिस को पहुंचा दिया। डमी बैठे लोगों से पुलिस ने पूरी रात पूछताछ की तो उन्होंने बांसवाड़ा शहर के कुछ लोगों के बारे में जानकारी दी। फिर उन सेंटर्स और संबंधित व्यक्ति तक पुलिस पहुंची। पुलिस ने बुधवार व गुरुवार को सादी वेशभूषा में शहर में कई जगह गोपनीय कार्रवाई की। अब केवल आधिकारिक तौर पर खुलासा होना बाकी है।
सूचना हमारे पास भी है, पर मौके पर मौजूद अधिकारी ही पेपर लीक के संबंध में जानकारी दे पाएंगे। हमारी टीम अभी 2 दिन तक तो नहीं आएगी। आगामी दिनों में जब भी टीम आएगी, जरूर जानकारी दी जाएगी।
- वीके सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एटीएस एवं एसओजी, जयपुर
पेपर लीक की सूचना मिली है। मामले में लिप्त लोगों की पहचान के बाद तलाश की जा रही है। प्रकरण का सरगना अगर मिला तो रिपोर्ट भी दर्ज कर लेंगे। हां, यह सही है कि बांसवाड़ा में एसओजी की टीम कभी भी आ सकती है। आईजी ने भी अभी तक की कार्रवाई को लेकर समीक्षा की है।
- हर्षवर्धन अग्रवाला, एसपी, बांसवाड़ा
Updated on:
28 Jun 2024 12:08 pm
Published on:
28 Jun 2024 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
