
Video : न्यूलुक कॉलेज की छात्राओं ने पत्रिका की पहल को सराहा, फेक न्यूज से सावधान रहने और अनिवार्य मतदान का लिया संकल्प
बांसवाड़ा. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मतदान जागरूकता और फेक न्यूज अवेयरनेस के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे अभियान शुद्ध का युद्ध, मेरा वोट मेरा संकल्प और वोट चेलेंज का मंगलवार को न्यूलुक गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने समर्थन किया। लोधा स्थित कॉलेज के ऑडिटोरियम में छात्राओं को फेक न्यूज के बारे में जानकारी दी गई साथ ही इससे बचने और इसकी पहचान करने आदि के बारे में बताया गया। इस दौरान छात्राओं ने कई सवाल जवाब भी किए। इसके बाद कॉलेज के सुशील सोमपुरा ने सैंकड़ों नवमतादाता छात्राओं को पत्रिका के मेरा वोट मेरा संकल्प अभियान के तहत अनिवार्य मतदान करने और लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कॉलेज स्टाफ भी मौजूद रहा।
स्वीकार किया वोट चेलेंज
छात्राओं ने राजस्थान पत्रिका की ओर से सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे वोट चेलेंज अभियान को बढ़-चढकऱ स्वीकार किया और मतदान के महत्व व चुनाव के बारे में अपनी राय व्यक्त की। साथ ही अन्य लोगों को वोट चेलेंज के अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक करने की बात कही।
Published on:
13 Nov 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
