28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोधरा में हुआ सड़क हादसा, कुशलगढ़ एसडीएम समेत 8 जने घायल, मची चीख-पुकार

कुशलगढ़ ( Kushalgarh ) उपखण्ड़ अधिकारी, उनके दो बच्चे और कुशलगढ़ के दो लिपिक सहित आठ जने गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
Kushalgarh SDM accident

गोधरा में हुआ सड़क हादसा, कुशलगढ़ एसडीएम समेत 8 जने घायल, मची चीख-पुकार

बांसवाड़ा.
गुजरात राज्य के गोधरा के पास शनिवार रात एक जीप एवं ट्रक के मध्य भीषण हादसा हुआ, जिसमें कुशलगढ़ ( kushalgarh ) उपखण्ड़ अधिकारी, उनके दो बच्चे और कुशलगढ़ के दो लिपिक सहित आठ जने गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एसडीएम सुमन मीणा के गंभीर चोट आई हैं। इन्हें गोधरा के सिविल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।

एसडीएम के चालक अशोक ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब वे पावागढ़ देवी के दर्शन करने के बाद वापस कुशलगढ़ लौट रहे थे। वे बांसवाड़ा ( Banswara news ) से सुबह करीब पांच-छह बजे निकले थे। साथ में कुशलगढ़ एसडीएम सुमन, उनके दो बच्चे व देवर, जो हाल ही जयपुर से यहां छुट्टियां मनाने के लिए आए हुए हैं। इसके अलावा जीप में कुशलगढ़ एसडीएम कोर्ट के दो लिपिक नरेन्द्र एवं देवेश सहित आठ जने सवार थे। दिन में देवी के दर्शन के बाद वहां से सभी वापस लौट रहे थे। रास्ते में गोधरा के पास सामने से तेजगति के साथ गलत दिशा में ट्रक या डंपर आया और उसने टक्कर मारी। इसमें जीप आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी घायल हो गए।

मची चीख-पुकार

हादसे के बाद मुख्य सड़क मार्ग पर चीख पुकार मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का भी जमावड़ा लग गया। इसके बाद एक-एक कर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और गोधरा हॉस्पीटल में रैफर करवाया।


एसपी ने करवाई मदद
इधर, हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ( Banswara police ) ने गोधरा एसपी रीना पाटिल से बात कर मदद का आग्रह किया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल एसडीएम को गोधरा के सिविल हॉस्पीटल से बड़ोदरा रैफर किया गया। प्रतीकात्मक तस्वीर

यह खबरें भी पढ़ें

महिला फारेस्ट गार्ड ने रेंजर पर लगाया अश्लील वीडियो बनाकर बलात्कार करने का आरोप


देर रात होटल में रूकने आए युवक-युवती, सुबह मिले दोनों के शव