
बांसवाड़ा. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 से 9 जनवरी तक आयोजित होने वाले अरथूना-माही महोत्सव के तहत एडवेंचर स्पोट्र्स को शामिल किया गया है। इसके लिए स्काउट सीओ दीपेश शर्मा के निर्देशन में माउंट आबू स्थित स्टेट एडवेंचर सेंटर अध्यक्ष जितेन्द्र भाटी के दल ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। भाटी ने बताया कि महोत्सव के तहत हवा में तैरने के रोमांच को अनुभूत कराने के उद्देश्य से पहली बार जीप लाइन स्पोट्र्स कराया जाएगा। इसके तहत व्यक्ति को एक तार के सहारे लटकते हुए 250 फ ीट तक हवा में तैरने का रोमांच प्राप्त होगा।
टीम ने डायलाब स्थित स्काउट मुख्यालय में जीप लाइन के लिए दो बड़े पेड़ों से तार को बांधकर ट्रायल किया। इसी प्रकार महोत्सव में दूसरी एडवेंचर एक्टिविटीज़ के लिए भी भण्डारिया हनुमानमंदिर के पास के जंगल में तैयारियां जारी है। इसके तहत टायर वॉल, टायर चिम्मी, टायर टनल, गन शूटिंग, तीरंदाजी, ब्रह्मा ब्रीज, कमाण्डो ब्रीज, मंकी क्रोलिंग और नेट क्रॉसिंग आदि गतिविधियां आयोजित होंगी। एडवेंचर एक्टिविटीज के तहत प्रत्येक संभागी को एक टोकन किया जाएगा और जो भी संभागी 80 प्रतिशत एक्टिविटीज पूर्ण कर लेगा उसे एडवेंचर कार्ड दिया जाएगा।
बर्ड फेस्टीवल साइट का किया निरीक्षण
बांसवाड़ा. महोत्सव के तहत 8 जनवरी को होने वाले बांसवाड़ा बर्ड फेस्टीवल के लिए जिला प्रशासन टीम ने पर्यटन उन्नयन समिति संरक्षक जगमालसिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कूपड़ा स्थित फेस्टीवल साइट का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। संयोजक कमलेश शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र भट्ट, सरपंच राजूभाई डामोर, विनोद जोशी ने पक्षियों पर आधारित प्रदर्शनी व प्रतियोगिताओं के लिए लगाए जाने वाले टेण्ट, टेटू पेंटिंग के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में बताया। गौरतलब है कि बांसवाड़ा में पहली बार बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यहां कई देशो से प्रवासी पक्षी हर तरह के मौसम में आते है और बांसवाड़ा की खूबसूरती को चार चांद लगा देते है। शहरवासियों में भी अरथूना माही महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है।
Published on:
02 Jan 2018 09:32 pm

बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
