1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : छात्रसंघ चुनाव से पहले राजनीति गरमाई, सीटें खाली, जनसंख्या के अनुपात में सीटों की मांग

जनसंख्या अनुपात में सीटों को बताया कम, मुख्य द्वार पर ताला, नारेबाजी और प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा : छात्रसंघ चुनाव से पहले राजनीति गरमाई, सीटें खाली, जनसंख्या के अनुपात में सीटों की मांग

बांसवाड़ा. कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव अभी दूर है, लेकिन श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालीय में शुक्रवार को छात्र राजनीति अचानक गरमा गई। कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष मेंऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अभी चल रही है और कला वर्ग सहित वाणिज्य व गणित संकाय में करीब 350 से अधिक सीटें खाली हैं। इसके बावजूद छात्रसंघ अध्यक्ष सहित एबीवीपी के सैकड़ों सदस्यों ने जनसंख्या अनुपात में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को मोर्चा खोल दिया। यहां कॉलेज के मुख्य द्वार को छात्रों ने बंद कर दिया और सामने ही बैठ गए।

कॉलेज में एकत्र विद्यार्थियों ने कहा कि आवेदन अनुपात में सीटें कम हैं। इस कारण जनजाति वर्ग के सैकड़ों अभ्यर्थी प्रवेश से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में तत्काल सीटें बढ़ाई जाएं। नारेबाजी करते हुए छात्रों ने मुख्य बंद कर दिया और सडक़ पर उतर आए। इस दौरान छात्र नेताओं ने सीटें बढ़ाने के लिए एकजुटता की बात कही। इस दौरान ई-मित्रों द्वारा प्रवेश कार्य में मनमाने शुल्क वसूली, बकाया मैट्रिक छात्रवृत्ति सहित अन्य मुद्दों पर भी छात्रों ने रोष जताया। इस अवसर पर प्रांतीय जनजातीय प्रमुख दिनेश राणा, आशीष मकवाना, सुनील सुरावत व अन्य उपस्थित थे।

अभी यह स्थिति
संकाय सीटें प्रमाणपत्र सत्यापन
कला 1840 1530
बायोलॉजी 140 144
वाणिज्य 160 101
गणित 70 49
नोट: यह सत्यापन के आंकड़ें हैं। इसके बाद शुल्क जमा करवाने पर ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी होती है। ऐसे में सीटें कहीं अधिक रिक्त रहने का अनुमान है।

फिर बढ़ाई तिथि
प्रवेश प्रक्रिया की सुस्त चाल के चलते कॉलेज में आवेदन से लेकर प्रमाण पत्रों का सत्यापन की तिथि आयुक्तालय बढ़ा चुका है। आयुक्तालय ने 6 जून को आदेश जारी कर प्रमाण पत्रों का सत्यापन 7 जुलाई कर दी है इसी दिन शुल्क भी जमा करवाना होगा।

जानकारी नहीं थी
हमें सीटें रिक्त होने की जानकारी नहीं थी। सीटें बढ़ाने के साथ ही बकाया छात्रवृत्ति देने, ई-मित्र संचालकों द्वारा मनमानी से शुल्क वसूली का विरोध करते हुए कॉलेज में सफाई व अन्य व्यवथाओं की भी मांग की गई।
दिनेश निनामा, छात्रसंघ अध्यक्ष

अभी सीटें खाली हैं
कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। अभी बहुत सीटें खाली हैं। प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर विद्यार्थी शुल्क जमा कराएंगे इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
डा. डी के जैन, प्राचार्य, श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय, बांसवाड़ा