
बांसवाड़ा : मस्जिदों में विशेष नमाज, खुशहाली की मांगी दुआएं, अदा की कुर्बानी की रस्म
बांसवाड़ा : मस्जिदों में विशेष नमाज, खुशहाली की मांगी दुआएं, अदा की कुर्बानी की रस्म
बांसवाड़ा. कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) बुधवार को मनाया मनाया गया। इस अवसर पर मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। इसमें अमन और खुशहाली की कामना की गई। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। समुदायजनों ने घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की। बांसवाड़ा शहर में निकाले गए जूलूस को लेकर अंजुमन इस्लामिया जनरल सेकेट्री कलीम मोहम्मद ने बताया के सुबह 8 बजे जामा मस्जिद पाला से अंजुमन सदर नईम शेख की सदारत में जुलूस शुरू हुआ।
जो परंपरागत मार्ग आजाद चौक, कालिका माता, गोरखइमली, पृथ्वीगंज होते हुए राजतलाब ईदगाह पहुंचा। जहां कारी मुजफ्फर खान की ओर से विशेष नमाज अदा करवाई गई। इसके बाद समाजजनों ने खुशहाली की कामना की और एक दूसरे को दिली मुबारक बाद दी। इस मौके पर शहर काजी सैय्यद वाहिद अली, नायब सदर शफीक पहलवान, मालियत सेकेट्री जाहिर एहमद, तालीम सेकेट्री सादिक खान अफगानी, जामा मस्जिद इमाम एहमद खान, हाजी दोस्त मोहम्मद, शफीक मंसूरी आदि समाजजन मौजूद रहे।
इन मस्जिदों में भी हुई नमाज
शहर की पृथ्वीगंज मस्जिद, गोरखइमली, चिश्तिया मस्जिद, मदिना मस्जिद मुस्लिम कॉलोनी, मदार कॉलोनी स्थित रिज्वी मस्जिद सहित कई मस्जिदों में भी समाजजनों ने नमाज अदा की।
बेरोजगार युवाओं के लिए जतन
ईदगाह में अंजुमन सदर नईम शेख ने कहा कि अंजुमन इदारा समाजजनों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा। इदारा समाज के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था और रोजगार के लिए लोन दिलाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इस प्रयास के सफल होने के बाद कई युवाओं को सहूलियत मिलेगी और वे भविष्य में कुछ बेहतर करने में सक्षम होंगे। इसे अलावा उन्होंने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए दुआ मांगी और मदद की अपील की।
Published on:
23 Aug 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
