16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story : पिता ने टैक्सी चलाई, मां ने मसाले पैक कर बेटे को पढ़ाया, IIT में चयन

Success Story : प्रतिकूल परिस्थिति से निकलने का एक ही जरिए है, वह है मुकाबला। यानि हालात विपरित हों तब भी बिन घबराए अपने लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें तो सफलता तय है।

2 min read
Google source verification
Success Story : Banswara Yash Kaushal selected in IIT

Success Story : बांसवाड़ा। प्रतिकूल परिस्थिति से निकलने का एक ही जरिए है, वह है मुकाबला। यानि हालात विपरित हों तब भी बिन घबराए अपने लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें तो सफलता तय है। बांसवाड़ा के खांदू कॉलोनी निवासी यश कौशल ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। यश का चयन हाल ही में आईआईटी धनबाद-झारखंड में हुआ है। यश की सफलता में उनके पिता मनीष कौशल और माता आरती कौशल का भरोसा और मेहनत का अहम योगदान रहा। दरअसल, यश के पिता टैक्सी चालक हैं और माता गृहिणी। पर, बैठे के सपनों को साकार करने के लिए दोनों ने दिन-रात मेहनत की।

पिता टैक्सी लेकर भाडे पर निकलते तो मां भी घर में टय्शून और मसाला पैकिंग का काम करतीं। कोविड के समय से ही यश पढ़ाई में जुट गए थे और दसवीं कक्षा के साथ ही ऑनलाइन कोर्स के जरिए अपने सपनों को पूरा करने में लग गए। बेटे की मेहनत और योग्यता को माता-पिता ने पहचान और स्वयं अभावों में रहकर उसके लिए पढ़ाई के हर इंतजाम पूरे किए। ऑनलाइन कोर्स की फीस जमा करवाई, बुक्स उपलब्ध करवाई और उसका हौसला बढ़ाते रहे। परिणाम भी सुखद आए और यश ने जेईई एडवांस-2023 में एआईआर 9123वीं रैंक हासिल की।

कठिन परिस्थिति ने किया मजबूत
यश ने बताया कि परिवार की फाइनेंसियल स्थित मजबूत नहीं थी। कोविड के दौरान ऑनलाइन पढ़ना शुरू किया और रुझान बढ़ता गया। माता-पिता दिन रात मेहनत कर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते रहे। उनकी मेहनत ने हौसला दिया। मन में प्रण किया कि उनकी यह मेहनत बेकार नहीं जाने दूंगा। इसके बाद दुगुनी ताकत के साथ पढ़ाई में जुटा। 12 से 14 घंटें तक पढ़ाई करना शुरू किया।

मां चाय, नाश्ता, खान रिडिंग टेबल पर ही दे देती थी। कुछ आराम करता और फिर माता-पिता को ख्याल करके पढ़ाई में जुट जाता। बस एक ही जुनून था कि माता-पिता का सपना पूरा करना है। लगातार मेहनत करता रहा और भगवान का शुक्र है मेरा चयन आईआईटी धनबाद-झारखंड के लिए हो गया। वहां पर एडिमशन का लेटर मिलने पर मेरी खुशी बयां नहीं कर सकता।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग