2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवड़ा : गणित का पेपर खराब गया तो तनाव में आकर फंदे से लटक गया दसवीं का छात्र

दसवीं के छात्र ने अपने ही घर में फंदे से लटककर दी जान, गणित का पेपर हुआ था खराब

2 min read
Google source verification
banswara news

दसवीं के छात्र ने अपने ही घर में फंदे से लटककर दी जान, गणित का पेपर हुआ था खराब

बांसवाड़ा. सदर थाना इलाके की आदित्य रेजीडेंसी कॉलोनी में गुरुवार को परीक्षा का तनाव एक छात्र की जिंदगी लील गया। बच्चे ने अपने ही घर में प्रथम मंजिल की छत पर बने कमरे में धोती से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अरथूना मूल का निवासी रीत मेहता पुत्र अरविंद मेहता शहर के इमानुअल स्कूल में दसवी कक्षा का विद्यार्थी था। दो दिन पूर्व उसका गणित का पेपर हुआ था। जो किन्हीं कारणों की वजह से खराब गया। इसकी वजह से रीत तनाव में था। अगला पेपहर २४ मार्च को होने वाला था जिसकी तैयारी भी रीत की ज्यादा अच्छी नहीं थी। इससे वह और ज्यादा तनाव में आ गया। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे रीत के पिता अरविंद मेहता स्कूल गए हुए थे। छोटी ***** इमानुअल स्कूल में ही पढऩे के लिए गई थी। घर पर रीत के अलावा उसकी मां ही थी।

सुबह के समय जब रीत की मां नहाने के लिए गई तो तभी रीत छत पर बने कमरे में पहुंचा और धोती का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर तक रीत के नीचे नहीं आने पर मां उसे देखने के लिए ऊपर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। रीत कमरे में फं दे से लटका हुआ था। इस पर रीत की मां चिल्लाई तो पडोसी दौडक़र आए। उन्होंनेे रीत को फंदे से नीचे उतारा और चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ***** को सुबह टिफिन भी देने गया था परिजनों के अनुसार रीत सुबह के समय अपनी ***** को टिफिन देने के लिए उसके स्कूल भी गया था। इसके बाद वह वापस आया और नीचे बैठा। फिर अचानक ऊपर पहुंचा और फंदे से झूल गया। रीत की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हो गया।