24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : बागी पार्षदों ने गृहमंत्री से की मुलाकात, सुराज गौरव यात्रा के बाद होगा सभापति पर फैसला, बदलाव के संकेत

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा : बागी पार्षदों ने गृहमंत्री से की मुलाकात, सुराज गौरव यात्रा के बाद होगा सभापति पर फैसला, बदलाव के संकेत

बांसवाड़ा. नगर परिषद सभापति मंजूबाला पुरोहित के खिलाफ बगावती तेवरों के बीच भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के दल ने गुरुवार को उदयपुर में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से भेंट की। इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री की ओर से चार अगस्त से निकाली जाने वाली सुराज गौरव यात्रा के बाद सभापति पर निर्णय किया जाएगा। पार्षदों की गृहमंत्री से मुलाकात के बाद इस बात के संकेत भी मिले हैं कि सुराज गौरव यात्रा के बांसवाड़ा से प्रस्थान के बाद सभापति के बदले जाने की संभावना है। वहीं पार्षदों को अपने स्तर पर नया नाम तय करने को भी कहा गया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार उप सभापति महावीर बोहरा के नेतृत्व में पार्षदों के दल ने टाउनहॉल में स्थित एक कक्ष में गृहमंत्री कटारिया से भेंट की। करीब दस से पन्द्रह मिनट तक हुई बातचीत में पार्षदों ने विगत साढ़े तीन साल में शहर की दशा और विगत दिनों से चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। पार्षदों ने कटारिया से एक स्वर में कहा कि किसी भी सूरत में सभापति पुरोहित को पद से हटाया जाए। उन्होंने सभापति पर परिवारवाद चलाने के आरोप लगाए और उदाहरण भी दिए। पार्षदों ने यह भी कहा कि आने वाले समय में चुनाव हैं। यदि सभापति को नहीं हटाया तो हम जनता के सामने कैसे जाएंगे। या तो सभापति भूल जाएं या हमें भूल जाएं।

मिलकर करेंगे निर्णय
सूत्रों के अनुसार ग्रामीण विकास और पंचायतीराज राज्यमंत्री धनसिंह रावत की मौजूदगी में पार्षदों की बात सुनने के बाद कटारिया की ओर से यह कहा गया कि सुराज गौरव यात्रा के दौरान बांसवाड़ा में इस पर चर्चा की जाएगी। इसमें कटारिया, राज्यमंत्री रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पार्षदों के दो प्रतिनिधि मिलकर निर्णय करेंगे। इस दौरान पार्षदों से यह भी कहा गया कि वे मिलकर नाम तय कर लें कि किसे नया सभापति बनाना है।

विपक्ष हावी होता है
मुलाकात के दौरान कटारिया ने यह भी कहा कि मामले को लेकर मीडिया में सुर्खियां नहीं बटोरें। मामला सुर्खियों में आने से विपक्ष हावी होता है। ऐसे में अपनी बात को संगठन स्तर पर ही रखें। सूत्रों के अनुसार इस दौरान राज्यमंत्री रावत ने भी यह कहा कि वे पार्षदों के साथ हैं और संगठन जो निर्णय करेगा, वह उन्हें मंजूर होगा। इस बारे में रावत से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ पाया।

प्रदेशाध्यक्ष से नहीं हुई भेंट
उदयपुर गए पार्षदों की प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी से भेंट नहीं हो पाई। पहले यह बताया जा रहा था कि पार्षद गृहमंत्री के अलावा प्रदेशाध्यक्ष से भी भेंट करेंगे। हालांकि कुछ पार्षदों ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष से मिलने का कार्यक्रम तय नहीं था। इससे पहले शुक्रवार सुबह सभी पार्षद विद्युत नगर के निकट से उदयपुर रवाना हुए। इसी दौरान राज्यमंत्री भी अपने वाहन से रवाना हुए। सभी की वापसी भी कमोबेश इसी तरीके से हुई।