बांसवाड़ा. शहरी सौन्दर्यीकरण कार्य के अन्तर्गत अब जयपुर मार्ग स्थित खाटूश्याम मंदिर से अंबेडकर चौराहे तक सडक़ 11 मीटर चौड़ी होगी। वहीं पहली बार चौराहे के घाट की कटिंग की जा रही है, जिससे वाहनों के आवागमन में सुगमता रहेगी और संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सकेगा। सर्किट हाउस के समीप पुलिया भी चार मीटर चौड़ी की जाएगी। इसके बाद खाटूश्याम मंदिर से पुराना चुंगीनाका तक एक सरीखा सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। खाटूश्याम मंदिर से दाहोद मार्ग स्थित पुराना चुंगीनाका व प्रताप सर्किल से कागदी पिकअप वियर तक की सडक़ के चौड़ाईकरण और सौन्दर्यीकरण को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री की ओर से 15.32 करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य भी शुरू कर दिया था, लेकिन राज्य में सरकार बदलने के बाद इस कार्य की रफ्तार थम गई। इसके बाद एक जनवरी को राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक में इस कार्य की पुन: समीक्षा के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद इस कार्य का पुन: निर्धारण कर नए नक्शे के अनुसार कार्य शुरू कर दिया है।
राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण
इधर, शनिवार अपराह्न में राज्यमंत्री बामनिया ने इस कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता निखिल चौधरी से समीक्षा के बाद तैयार किए नए नक्शे को देखकर जानकारी ली और कार्य को शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्किट हाउस के मुख्य द्वार के समीप पुलिया के चौड़ाईकरण कार्य
को देखा।
अब यूं होगा काम
खाटूश्याम मंदिर से अंबेडकर चौराहे तक सडक़ की चौड़ाई दस मीटर की बजाय कुल 11.80 मीटर की होगी। इसमें 5.50-5.50 मीटर सडक़ तथा 80 सेमी का मार्ग विभाजक होगा। इसके लिए घाट की कटिंग शुरू कर दी गई है। इससे औसतन करीब एक से सवा मीटर तक घाट कम हो जाएगा। अंबेडकर चौराहे से मोहन कॉलोनी चौराहे तक डामरीकरण हो चुका है और यह यथावत रहेगा। अंबडेकर चौराहे, सर्किट हाउस के समीप और कब्रिस्तान के समीप घाट की कटिंग होगी। वहीं मोहन कॉलोनी चौराहे से डाकघर मार्ग पर कब्रिस्तान मोड़ तक 5.50-5.50 मीटर सडक़ व बीच में मार्ग विभाजक बनाया जाएगा। हॉस्पिटल चौराहे से कस्टम चौराहे तक डामरीकरण, वीरांगना टॉकिज से पुराना चुंगी नाका तक 1.53 किमी लंबी सात मीटर की सडक़ को चौड़ी कर 14 मीटर किया जाना है। जिसमें मार्ग विभाजक भी बनाए जाएंगे। पूरे मार्ग पर इंटरलॉकिंग की जगह डामरीकरण कराया जाएगा।
सपनों को करेंगे पूरा
यहां सर्किट हाउस में बामनिया तथा पूर्व सभापति राजेश टेलर ने कहा कि उनके पूर्ववर्ती कार्यकाल में शहरी सौन्दर्यीकरण का जो सपना देखा था, वह पूरा किया जाएगा। शहर के लोगों की भावना और भविष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य कराया जाएगा, जिससे यातायात सुगम हो और शहर सुंदर दिखे। इस दौरान अशोक शुक्ला, प्रतीक जैन, इकबाल खान, टीएडी के तकनीकी सलाहकार सतीश गुप्ता, जिला रसद अधिकारी एचएल आलोरिया आदि
उपस्थित थे।