
बांसवाड़ा : गोविंद गुरु कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि आज, वंचित विद्यार्थियों के लिए यह आखिरी मौका
बांसवाड़ा. श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर फ ाइनल में नियमित प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों को सोमवार तक प्रवेश मिल सकेगा। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से वंचित विद्यार्थियों को विशेष अवसर दिया गया है। श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय में ऐसे विद्यार्थियों की संख्या करीब 500 से अधिक होने का अनुमान है। इन छात्रों को प्रवेश फ ार्म कॉलेज से मिलेगा। इसके साथ इस वर्ष की परीक्षा परिणाम की मार्कशीट की कॉपी और जाति प्रमाण पत्र की कॉपी संलग्न करनी है। फ ॉर्म सही पाए जाने पर तुरंत ही कॉलेज की लेखा शाखा में निर्धारित फ ीस जमा करनी होगी। महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में आवेदन के बाद वरीयता सूची में शामिल नहीं हो सके विद्यार्थियों को शुल्क रिफण्ड की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। गोविन्द गुरु महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार संबंधित विद्यार्थी आवेदन पत्र, शुल्क जमा रसीद, बैंक पासबुक प्रथम पेज तथा महाविद्यालय से प्राप्त पर्ची लेकर महाविद्यालय में संपर्क करें। शुल्क बैंक अकाउंट के माध्यम से लौटाया जाएगा।
Published on:
11 Nov 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
