27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश में रिश्तेदार, मोबाइल पर बात करने जाना पड़ता है दूसरे गांव

गांव के कई लोग सरकारी सेवाओं में हैं। विदेश में कार्यरत अपनों की खैर-खबर के लिए मोबाइल ही सहारा है, लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने से संवाद नहीं हो पाता।

2 min read
Google source verification

Banswara News: बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर गढ़ी उपखंड के डडूका के कुछ हिस्सों व करीबी खेरन का पारडा, अवलपुरा गांवों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होने से लोग परेशान हैं। ग्रामीण कई बार प्रशासन से बीएसएनएल का टावर लगवाने की मांग कर चुके हैं। चुनावों में नेताओं से आग्रह पर भी आश्वासन ही मिले। अवलपुरा के ग्रामीणों पवन पाटीदार, संजय, वेलजी पाटीदार, वजेंग पाटीदार, विमल पाटीदार, तेजपाल, रमेश, दिनेश, कुबेर, मेगजी सहित कई ग्रामीणों ने हाल ही में ज्ञापन भी दिया, लेकिन अधिकारियों ने तवज्जो नहीं दी। प्रवीण पाटीदार ने बताया कि दो हजार की आबादी के गांव में 200 से अधिक युवा कुवैत व दुबई में हैं। गांव के कई लोग सरकारी सेवाओं में हैं। विदेश में कार्यरत अपनों की खैर-खबर के लिए मोबाइल ही सहारा है, लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने से संवाद नहीं हो पाता।

यह भी पढ़ें : करोड़ों की ठगी: राजस्थान समेत 10 से ज्यादा राज्यों के लोगों को झांसा देकर किया Cyber Fraud, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

युवाओं की पढ़ाई भी प्रभावित

अवलपुुरा के पवन पाटीदार के अनुसार एक हजार की आबादी के उनके गांव में नेटवर्क समस्या के चलते कॉपिटिशन व सरकारी भर्ती की तैयारी नहीं कर रहे युवा ज्यादा त्रस्त हैं। इनमें कुछ युवाओं व छात्रों को गांव छोड कर गढ़ी, परतापुर या बांसवाडा किराए पर कमरे लेकर रहना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : बेटी से मिलने जा रहे पिता और ड्यूटी पर जा रही युवती की मौत, अलग-अलग सड़क हादसों में गई जान

टावर लगाया, मगर आधे गांव में नेटवर्क नहीं

एमएससी के छात्र नीरज पाटीदार ने बताया कि गांव में मोबाइल टावर नहीं है। इससे ऑनलाइन क्लास लेने वाले बच्चों को बहुत परेशानी होती है। मोबाइल गांव के बाहर जाने पर ही काम में लिए जाते हैं। डडूका के योगेश सोनी ने बताया कि डडूका में टावर लगा हुआ है, लेकिन आधे गांव में नेटवर्क नहीं आ रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग