
कड़े प्रशिक्षण के बाद लौटे एमबीसी के जवानों को ड्यूटी पर भेजा, दो कंपनियां बांसवाड़ा मुख्यालय पर रहेंगी
कड़े प्रशिक्षण के बाद लौटे एमबीसी के जवानों को ड्यूटी पर भेजा, दो कंपनियां बांसवाड़ा मुख्यालय पर रहेंगी
बांसवाड़ा. उधमपुर स्थित बीएसएफ के ट्रेनिंग कैम्प में कड़े प्रशिक्षण के बाद बांसवाड़ा लौटे बांसवाड़ा नवगठित मेवाड़ भील कोर के करीब 395 जवानों को बुधवार को अपनी ड्यूटी पर भेजा गया। बांसवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि एमबीसी की एक-एक कंपनियां उदयपुर, चित्तौडगढ़़, सिरोही तथा चित्तौडगढ़़ भेजी गई है। इसके अलावा एमबीसी की दो कंपनियों का मुख्यालय बांसवाड़ा रहेगा। उक्त कंपनियां किसी भी तरह के लॉ एण्ड ऑर्डर बिगडऩे की स्थिति में कार्य करेगी। गौरतलब है कि नवगठित एमबीसी भवन जिले के माहीडेम के पास करीब 119312 बीघा में तैयार होगा। इसके लिए सरकार स्तर से करीब 43 करोड़ 65 लाख 27 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। इसमें प्रशासनिक एवं आवासीय भवनों का निर्माण होगा। जहां एमबीसी के जवानों और अफसरों को आवासीय सुविधा मिलेगी। फिलहाल इसकी स्वीकृति प्राप्त हुई है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होने की कवायद की जाएगी।
Published on:
24 Oct 2019 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
