24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: सीमेंट की कट्टों के नीचे दबकर दो मासूमों की मौत, चीखें सुनकर दौड़े परिजन

बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के छायन बड़ी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Two innocent children died

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के छायन बड़ी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई। निर्माणाधीन मकान में रखी सीमेंट के कट्टे अचानक ढह गईं और वहां खेल रहे दो बच्चे उसके नीचे दब गए। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छायन बड़ी निवासी विक्रम (9) पुत्र गोपाल राणा और कदवाली गांव निवासी शीतल (8) पुत्री कनेश निनामा निर्माणाधीन मकान के पास खेल रहे थे। इसी दौरान सीमेंट के 3-4 कट्टे बच्चों पर गिर गए। इससे दोनों बच्चे उनके नीचे दब गए।

बच्चों के चीखने और धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो दोनों को कट्टों के नीचे दबा देख बदहवास हो गए। दोनों बच्चों को कट्टों के नीचे से निकाला और बांसवाड़ा जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

यह भी पढ़ें : घर के बाहर चारपाई पर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, 5 मई को होनी है मृतक के बेटे की शादी

गांव में पसरा मातम

सूचना पर दानपुर थाना प्रभारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर मौका रिपोर्ट तैयार की। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।