दूल्हे नरेश ने बताया कि वर्ष 2013 में रेखा के साथ पहले प्रेम प्रसंग हुआ। इसके बाद नातारा कर के लाया था यानी बिना शादी किए घर ले आया। इसके बाद अनिता से वर्ष 2018 में प्रेम प्रसंग हुआ, जिसे भी घर ले आया। लेकिन, आर्थिक स्थिति कमजोर होने से शादी नहीं कर सका। इस कारण सामाजिक रीति-रिवाज बाकी थे। गुरुवार को रात धूमधाम के साथ ढोल नगाड़ों एवं डीजे के साथ शादी हुई। इस अनोखी शादी को देखने क्षेत्र भर के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे। हर कोई इस शादी का वीडियो आपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
सरपंच तुलसी देवी ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र में आदिवासी समाज में एक युवक के दो पत्नियां लाना एक तरह से आम बात है। यह प्रथा आदिवासी क्षेत्र में सालों से चली आ रही है। कई लोग दो पत्नियां रखते हैं। नरेश के विवाह में हम परिवारजन भी सम्मिलित हुए थे।