प्रदेश के विधान सभा चुनाव के तहत आज मतदान दिवस के मौके पर सुबह से ही लंबी कतारें दिखने लगी। बांसवाड़ा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की आवाजाही देखने को मिली फिर चाहें गांव हो या शहर अधिकांश बूथ पर मतदाता वोट डालने के लिए पहुंचे। बताते चलें जिले की पांचों विधानसभाओं में कुल 1378 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें 1381319 मतदाता मतदान करेंगे। और निर्णय करेंगे कि किस प्रत्याशी को जीत दिलानी है।
इससे पूर्व शनिवार को प्रशासन की ओर तैयारियां की गईं और टीमों को रवाना किया गया। विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत शनिवार को होने वाले मतदान के लिए जिले में निर्धारित किए मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों की रवानगी हुई है। शाम होते-होते सभी मतदानकर्मी अपने मतदान केंद्र तक पहुंच गए थे। बांसवाड़ा से प्रस्थान होने से पहले उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। श्री गोङ्क्षवद गुरु राजकीय महाविद्यालय के मैदान में बनाए प्रशिक्षण केंद्र पर सुबह से मतदान दल में नियुक्त कर्मचारी पहुंचना शुरू हो गए। यहां जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद्र शर्मा की मौजूदगी में इन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। अन्तिम प्रशिक्षण में शर्मा ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान दल अधिकारियों से कहा कि वे चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराएं। मतदान प्रक्रिया के दौरान सजग रहें और कोई कोताही नहीं बरतें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला ने मतदान प्रक्रिया से संबंधित रेकार्ड संधारण, ईवीएम, वीवीपेट, कन्ट्रोल यूनिट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ होने, मॉक पाल एवं समाप्त होने तक की प्रक्रिया की जानकारी दी। इस मौके पर सामान्य पर्यवेक्षक अनुसुआ दत्ता बरूआ, पुलिस पर्यवेक्षक पारूल माथुर, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वृद्धिचन्द गर्ग सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे। महिला कार्मिकों में भी उत्साह जिले में इस बार बनाए महिला बूथ पर नियुक्त महिला कार्मिकों में भी चुनाव ड्यूटी को लेकर उत्साह रहा। प्रशिक्षण, चुनाव सामग्री प्राप्त करने के बाद महिला कार्मिकों के चेहरे पर खुशी नजर आई। वहीं कई कार्मिक अपनी साथियों के साथ सेल्फी लेती भी नजर आईं।