23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकुमार रोत का ‘हिंदू मंदिर’ जाने पर क्यों हो रहा है विरोध? सांसद बोले- माहौल खराब करने की कोशिश

Rajkumar Roat: BAP पार्टी के सांसद राजकुमार रोत का बांसवाड़ा में एक हिंदू मंदिर में जाने का विरोध किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सांसद आदिवासी को हिंदू नहीं मानते, तो हिंदू धर्म स्थल पर क्यों आ रहे हैं?

2 min read
Google source verification

Rajkumar Roat: बांसवाड़ा में घोटिया आंबा धाम पर भारत आदिवासी पार्टी द्वारा आदिवासी अधिकार दिवस मनाए जाने का जमकर विरोध हो रहा है। बांसवाड़ा जिले के घोटिया आंबा धाम पर भारत आदिवासी पार्टी द्वारा मनाए जाने वाले आदिवासी अधिकार दिवस कार्यक्रम में सांसद राजकुमार रोत भी शामिल होंगे, लेकिन उससे पहेल ही यहां आने को लेकर विरोध किया जा रहा है। आदिवासी आरक्षण मंच के लोगों का कहना है कि सांसद आदिवासी को हिंदू नहीं मानते, तो हिंदू धर्म स्थल पर क्यों आ रहे हैं? वहीं समिति ने इस मामले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।

सांसद राजकुमार रोत ने की ये अपील

वहीं, सांसद राजकुमार रोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, "शांत प्रिय आदिवासी क्षेत्र को अशांत करने के उद्देश्य से भोले-भाले लोगों को भड़का कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोगों से हमारा कोई साथी नहीं उलझे! साथ ही पुलिस प्रशासन इस तरह के लोगों पर कानूनी कार्यवाही करें। ये वही लोग है जिन्होंने शांति प्रिय काकरी आन्दोलन के अंदर घुसकर उग्र करवाया था।"

यह भी पढ़ें : Rajasthan New Districts: ये 5 नए जिले हो सकते हैं रद्द, IPS ट्रांसफर लिस्ट के बाद मिले बड़े संकेत

कमल कांत कटारा ने पुलिस से की अपील

इससे पहले फेसबुक पर आदिवासी आरक्षण मंच के संयोजक कमल कांत कटारा ने लिखा कि, "बांसवाड़ा-डूंगरपूर पुलिस प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि सांसद लगातार बयान दे रहा है कि आदिवासी हिन्दू नहीं है, फिर वह किस योजना के तहत हिन्दू धाम घोटिया आंबा पर कार्यक्रम कर रहा है। घोटिया आंबा में प्राचीन काल से पांडवों की मूर्तियां स्थापित हैं और शिव मंदिर भी है। पवित्र कुण्ड है जहां हिंदू परंपरा से अस्थि विसर्जन होता है।"

आगे कहा कि आदिवासियों को बार-बार हिन्दू नहीं है, ऐसी घोषणाएं करने वाला आदमी बार-बार पवित्र और शुद्ध हिन्दू धार्मिक स्थल पर अपना राजनीतिक कार्यक्रम क्यों कर रहा है? यह क्षेत्र में तनाव बढ़ाने वाले कदम उठा रहा है। या तो 'आदिवासी हिन्दू नहीं है' ऐसा कहना छोड़कर पूर्व के बयानों पर माफी मांग ले या फिर घोटिया आंबा का कार्यक्रम निरस्त कर ले।

यह भी पढ़ें : ‘राहुल गांधी पप्पू हैं या बहुत ही शातिर आदमी’, जयपुर में बोले रवनीत बिट्टू; कहा- जो बोला उस पर कायम हूं

माफी मांगने पर ही कार्यक्रम करने दिया जाएगा

कमल कांत कटारा ने कहा कि ऐसी घोषणा करने वाले आदमी को किसी भी सूरत में पाण्डव धाम पर आने का अधिकार नहीं है। अपना बयान वापस लेकर माफी मांगने पर ही उसे पांडव धाम पर आने दिया जाएगा अन्यथा नहीं। चाहे वो सांसद हो या विधायक, लेकिन विरोधी बयान देना और फिर उन्हीं स्थानों पर कार्यक्रम करना आदिवासियों को बरगलाना है।

बांसवाड़ा प्रशासन ध्यान दें यह शांतिपूर्ण और विनम्र अनुरोध है। कार्यक्रम तभी होगा जब राजकुमार अपना बयान वापस लेकर माफी मांगेगा वरना हम उसे घोटिया आंबा धाम पर कदम नहीं रखने देंगे। कीमत चाहे कुछ भी चुकानी पड़े, तैयार हूं।

उदयपुर और प्रतापगढ़ में हो चुका है आयोजन

उल्लेखनीय है कि बाप पार्टी द्वारा संविधान में दिए गए अधिकारों को लेकर जनजागरण के उद्देश्य से कई जिलों में आदिवासी अधिकार दिवस का अयोजन किया जा रहा है। इसके तहत अभी बांसवाड़ा में यह दिवस मनाया जा रहा है। इससे पहले ऐसा आयोजन उदयपुर और प्रतापगढ़ में भी किया जा चुका है। बांसवाड़ा के इस कार्यक्रम में सांसद राजकुमार रोत भी शामिल होंगे, मगर रोत का आदिवासी आरक्षण मंच विरोध कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Phone Tapping Case: पूर्व CM गहलोत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, OSD रहे लोकेश शर्मा को मिला ये नोटिस