29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनास नदी में बच्चे सहित कूदी, मां को मछुआरों ने बचाया, मासूम लापता, पति ने बताया ‘तीसरे’ को जिम्मेदार

महिला ने बताया कि पति से विवाद के बाद वह सैनाला घाटी से अहमदाबाद जानेे वाली बस में बैठकर अनास नदी पुल पर उतरी और बेटे भाव्यांशु सहित नदी में कूद गई।

2 min read
Google source verification
woman jumped into anas river

अनास नदी में कूदी महिला को निकालते मछुआरे। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के बांसवाड़ा के अरथूना क्षेत्र में 25 वर्षीय महिला ने अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को फेंकने के बाद खुद अनास नदी के पुल से पानी में छलांग लगा दी। घटना देखकर चेते मछुआरों ने महिला को बचा लिया, लेकिन बच्चे का पता नहीं चला।

मामले को लेकर बाद में विरोधाभास सामने आया, जबकि महिला ने पति की मारपीट के चलते, तो उसके पति ने पूर्व प्रेमी की धमकियों के कारण यह घटना होना बताया। प्रकरण में अरथूना पुलिस महिला और गढ़ी पुलिस पति के परिवाद के आधार पर जांच में जुटी है।

यह बताया घटनाक्रम

अरथूना थानाधिकारी प्रकाशचंद्र के अनुसार अनास पुल से एक महिला ने छलांग लगा दी। पुलिस पहुंची, तब तक पानी में नावें चला रहे मछुआरों ने देखकर उसे निकाल लिया। पूछताछ से पता चला कि महिला ने पहले अपना बच्चा फेंक दिया था। इस पर एसडीआरएफ की टीम बुलवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बच्चे का पता नहीं चला।

पूछताछ में महिला नेे खुद को गढ़ी क्षेत्र में अडोर निवासी भावना पत्नी कांतिलाल भगोरा बताया। साथ ही जानकारी दी कि उसकी शादी को करीब पांच साल हुए हैं। पांच-छह दिन पहले पति के साथ विवाद हो गया था, तो उसने थप्पड़ मारे। इससे नाराज होकर वह पीहर सैनाला आ गई। गुरुवार वह सैनाला घाटी से अहमदाबाद जानेे वाली बस में बैठकर अनास नदी पुल पर उतरी और बेटे भाव्यांशु सहित नदी में कूद गई।

तीन दिन पहले की थी शिकायत

उधर, मामले में चौंकाने वाला तथ्य यह भी रहा कि भावना के पति कांतिलाल पुत्र विरेंद्र भगोरा ने 7 जुलाई को पुलिस को डकारकुंडी निवासी प्रकाश पुत्र देवा चरपोटा के खिलाफ परिवाद दिया था। इसमें बताया कि 6 जुलाई की रात करीब पौने आठ बजे प्रकाश ने फोन कर धमकाते हुए भावना के बारे में अनर्गल बातें की और दोनों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए कांतिलाल ने जानकारी दी कि उसके बदनाम करने के प्रयासों से घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

यह वीडियो भी देखें

प्रकरण को लेकर कुछ साक्ष्य पेश कर उसने कार्रवाई का आग्रह किया। उसके बाद से परिवाद जांच के अधीन रहा और यह मामला सामने आया। इस संबंध में गढ़ी सीआई रोहितकुमार ने बताया कि जिस दिन परिवाद दिया वे पेशी पर गए थे। महिला के पानी में कूदने की जानकारी पर परिवाद संज्ञान में लाया गया। मामले की जांच एएसआई मांगीलाल को सौंपी गई। इसे गंभीरता से दिखवा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग