31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग गुरु बाबा रामदेव बोले- पत्रिका महाभियान का मैं समर्थक, जरूरी है राजनीतिक स्वच्छता

राजनीतिक शुचिता देश की हिफाजत के लिए जरूरी

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा. योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ओर से राजनीतिक शुद्धीकरण के लिए चलाए जा रहे महाअभियान ‘स्वच्छ करें राजनीति’ का मैं समर्थन एवं प्रशंसा करता हूं और चाहता हूं कि राजनीतिक शुचिता के मार्ग पर ही देश व प्रदेश आगे बढ़ेें। बाबा रामदेव ने यह बात बांसवाड़ा में चार दिवसीय प्रवास के पहले दिन सोमवार को यहां एक निजी फॉर्म हाउस में पत्रिका से विशेष बातचीत में कही। योग गुरु ने कहा कि वे पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी को पिछले 25 वर्षों से जानते हैं। राजनीतिक स्वच्छता के लिए उनके भीतर गहरी प्रतिबद्धता है। मैंने भी देशभर में पांच वर्ष तक एक आंदोलन खड़ा किया। देश के लोकतंत्र की हिफाजत, देश की एकता एवं देश के लोगों को न्याय दिलाने के लिए राजनीतिक पवित्रता जरूरी है।

बाबा रामदेव ने पत्रिका के समूह के प्रधान संपादक की ओर से संस्कृत व वेदों के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रिका का ध्येय वाक्य ‘ य एषु सुप्तेषु जागर्ति ’ है। इसके अलावा वेद का भी उपदेश है कि बुरे लोगों का हम पर राज नहीं होना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि देश में बहुत सारी विषम परिस्थितियां हैं, जिनमें राजनीति चुनौती भी एक है। इससे भी ज्यादा आर्थिक व जातीय चुनौतियां हैं। हमारे समाज के एकता के तानेबाने को कुछ लोग खंडित करने के लिए अलग-अलग दिशाओं से प्रयास कर रहे हैं। कुछ अंदर की तो कुछ बाहरी ताकतें हंै। आपस में लड़ाकर कुछ लोग अपने राजनीतिक गणित बिठाने में जुटे हैं। ये देशहित के लिए अच्छा नहीं है। किसी भी कीमत पर देश न टूटना चाहिए न बिकना चाहिए। बाबा रामदेव इन दिनों राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में तीन दिवसीय योग शिविर में आए हुए है। साथ ही वह अन्य कार्यक्रमों में भी भाग ले रहे है।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग