
आनंदपुरी (बांसवाड़ा)। अनास नदी में छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। नदी में कूदने से पहले युवक ने अपना नाम और मोबाइल नंबर रूमाल पर लिखा, जिससे परिवार तक सूचना पहुंच जाए, पर उसकी और परिवार की किस्मत ठीक थी कि नदी किनारे मौजूद मछुआरों ने उसे नदी में कूदते देख और और पानी में से निकाल लिया, जिससे उसकी जान बचा गई।
घटना आनंदपुरी थाना क्षेत्र के कांगलिया अनास नदी पर हुई। युवक के छलांग लगाते ही कुछ दूरी पर बैठे मछुआरों को अनहोनी की आशंका हुई। इस पर उसे बचा लिया गया। ग्राम रक्षक कचरू डामोर की सूचना पर हैड कांस्टेबल अनिल एवं भरत पहुंचे और युवक को 108 एंबुलेंस से आनंदपुरी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। युवक की पहचान चम्पालाल के रूप में हुई।
पारिवारिक विवाद जीवन का सामान्य हिस्सा है। इसके कारण कई बार तनाव उत्पन्न हो जाता है। मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से, ऐसे समय में संयम और आत्मनियंत्रण अत्यंत आवश्यक है। भावनाओं को साझा करना, परामर्श लेना और संवाद कायम रखना मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है।
समस्या स्थायी नहीं होती। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का सहयोग लेकर नकारात्मक विचारों को दूर किया जा सकता है। जीवन अनमोल है, और हर समस्या का समाधान संभव है। जरूरत है तो बस धैर्य और सकारात्मक दृष्टिकोण की।
Published on:
27 Apr 2025 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
