10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बांसवाड़ा: उफान मार रही बुंदन नदी में मासूम के साथ बही मां, झाड़ियों में अटके मिले शव

राजस्थान में इन दिनों नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच बांसवाड़ा जिले में मौजूद बुंदन नदी में नहाने गई 28 साल की महिला अपने 3 साल के बेटे के साथ बह गई।

women swept in Bundan River
प्रतीकात्मक तस्वीर-प्रत्रिका

बांसवाड़ा। दानपुर क्षेत्र में शनिवार को मां-बेटे नदी की तेज धारा में बह गए। मां अपने 3 साल के बेटे को लेकर बुंदन नदी में नहाने गई थी, इसी दौरान दोनों नदी में समा गए। महिला का देवर बचाने के लिए नदी में कूदा लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला।

पुलिस के अनुसार हादसा छायन बड़ी गांव के पास हुआ। दोपहर बाद करीब 2 बजे 28 वर्षीय प्रियंका पत्नी राजू अपने तीन साल के बेटे दिलखुश को लेकर बुंदन नदी में नहाने गई थी। यहां नदी में अचानक बढ़े प्रवाह के साथ दोनों बह गए। यह देखकर प्रियंका के देवर गुड्डू ने कूदकर बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहा।

देवर ने बचाने का किया प्रयास

दोनों के बहने के बाद घटनस्थल पर हड़कंप मच गया, लोग दोनों को बचाने का जतन करने लगे, लेकिन नदी की तेज धारा में किसी का बस नहीं चला। थोड़ी देर बाद कुछ दूरी पर नदी किनारे मां-बेटे के शव झाडियों में अटके मिले। सूचना पर दानपुर थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव निकालकर छोटी सरवन अस्पताल ले जाए गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हाल ही में ट्रैक्टर के साथ बह गया था शख्स

थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि हादसे को लेकर रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर बांसवाड़ा में पोस्टमार्टम करवा शाम को शव परिजनों को सौंप दिए गए। गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में पिछले दिनों ट्रैक्टर सहित एक जना बह गया था। उसके बाद फिर उसी नदी पर हादसे ने दो जानें ले ली है।