
Marriage
बाराबंकी। दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का तो दिल दिवाना लगता है, अब उपरोक्त लाइनों को साकार करने के दिन आ गये हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में गरीब और असहाय बालिकाओं की बालिकाओं की शादी हेतु दृढ़ संकल्प है समाज के वह वर्ग जो संसाधनों के अभाव में मजबूरीवश अपनी विवाह योग्य कन्याओं का की शादी नहीं कर पाते हैं योगी आदित्यनाथ सरकार में योगी आदित्यनाथ सरकार में ऐसी उन कन्याओं का विवाह करवाने हेतु विवाह कराने की योजना बनाई और इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य आयोजन कर निर्धन असहाय कन्याओं का विवाह कराने के लिए का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।
जीआईसी ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन ने सम्पन्न कराया कार्यक्रम
बाराबंकी में आज जीआईसी ऑडिटोरियम में ऐसे ही एक सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां आज 151 जोड़ों ने अपने जीवनसाथी को तलाश कर परिणय सूत्र में बंध गए हैं योगी सरकार की तरफ से 1 जून को और घी का सामान के अतिरिक्त धन राशि का चेक प्रदान किया गया जिससे कि जोड़ें अपने भविष्य को उज्जवल बना सके विवाह समारोह में आए वर और वधु के परिजनों वाहनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन ने करा रखी थी प्रशासन ने की हुई थी विवाह समारोह में आए हुए वर और वधू अपने जीवनसाथी को पाकर काफी प्रफुल्लित थे शायद ही किसानों को विश्वास होगा उनका विवाह कभी इतने भव्य आयोजन स्वरूप हो पाएगा वर-वधू और उनके परिजन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहे थे ।
मुख्यमंत्री की विवाह योजना से ग्रामीणों में हर्ष की लहर
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब बालिकाओं के मां बाप के चेहरो पर खुशी की लहर दौड़ गयी है। अब उन्हें अपनी लाडली के विवाह की चिन्ता नहीं होगी। समय समय पर जिला प्रशासन ऐसे आयोजन करवाता रहेगा।
Published on:
11 Feb 2018 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
