11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर इस गांव में भी मनाया गया जश्न, फिर ग्रामीणों ने पूछ लिया ये बड़ा सवाल

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर दौलपुर गांव ने भी मनाया जश्न, साथ ही याद दिलाया 10 साल पुराना वादा, पूछा- कब पूरा होगा हमारा सपना...

2 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan birthday celebration in daulatpur barabanki

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर इस गांव में भी मनाया गया जश्न, फिर ग्रामीणों ने पूछ लिया ये बड़ा सवाल

बाराबंकी. बाॅलीवुड के सदाबहार एंग्रीयंग मैन अमिताभ बच्चन का आज 76वां जन्मदिन है। लिहाजा आर पूरा देश सदी के महानायक का जन्मदिन मना रहा है। बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव में भी लोगों ने अमित जी का जन्मदिन पूरे रीति रिवाज से तो मनाया, लेकिन इसके साथ ही सालों पुराना उनका वादा भी उन्हें याद दिलाया।

गांव वालों ने याद दिलाया उनका वादा

दरअसल आज से करीब 10 साल पहले इस गांव में सदी के महानायक दौलतपुर गांव में आए और गांव वालों से एक वादा किया था। वह वादा था गांव में श्रीमती ऐश्वर्या राय बच्चन कन्या महाविद्यालय का, लेकिन लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका सपना रियल लाइफ में न तब्दील होकर रील लाइफ की तरह ही रह जाएगा। अमिताभ ने दौलतपुर गांव में करीब दस बीघे जमीन लेकर एक डिग्री कॉलेज का नींव रखी थी। लेकिन जो जमीन अमिताभ बच्चन ने ली थी दस साल बीत जाने के बाद भी आज वह जमीन वैसी ही पड़ी है। ऐसे में गांव के लोग अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाकर उन्हें उनका वादा याद दिला रहे हैं।

कब पूरा होगा सपना

गांव के लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि दस साल पहले जब अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ यहां आए तो हमें लगा कि अब उनका गांव वीवीआईपी बनने वाला है। गांव में हर तरफ लोगों में खुशी थी। उनको लगा लगा कि अब उनके बच्चे ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर बने कॉलेज में पढ़ेंगे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके सपने हकीकत में नहीं बदलेंगे। उनका कहना है कि वह इसीलिए हर साल उनका जन्मदिन मनाते हैं ताकि उन्हें उनका वादा याद दिलाया जा सके और वह यहां महाविद्यालय बनवाएं।

जरूर बनेगा महाविद्यालय

वहीं गांव के प्रधान और अमिताभ बच्चन सेवा संस्थान के सचिव अमित सिंह का कहना है कि उनको शायद ये लगा कि गांव के लोग उनका सपोर्ट नहीं कर रहे। शुरुआत में गांव के लोग अमिताभ बच्चन के खिलाफ थे और मुकदमेबाजी में फंसा दिया। उन्होंने कहा कि आज हम अमिताभ जी का जन्मदिन मना रहे हैं और हमें ये विश्वास है कि वह यहां कॉलेज जरूर बनवाएंगे और जो वादा उन्होंने दौलतपुर की जनता से किया था उसे पूरा करेंगे।