scriptअरविंद राठी और शिवेंद्र सिंह को बाराबंकी जेल में किया गया शिफ्ट, जेल प्रशासन के फूले हाथ-पैर | Arvind Rathi and Shivendra Singh shifted to Barabanki Jail | Patrika News
बाराबंकी

अरविंद राठी और शिवेंद्र सिंह को बाराबंकी जेल में किया गया शिफ्ट, जेल प्रशासन के फूले हाथ-पैर

बाराबंकी जेल भेजा गया मुन्ना बजरंगी के हत्यारे का भाई, जेल में बर्थडे मनाने वाले शिवेंद्र सिंह को भी किया गया शिफ्ट…

बाराबंकीJul 31, 2018 / 10:44 am

नितिन श्रीवास्तव

Arvind Rathi and Shivendra Singh shifted to Barabanki Jail

अरविंद राठी और शिवेंद्र सिंह को बाराबंकी जेल में किया गया शिफ्ट, जेल प्रशासन के फूले हाथ-पैर

बाराबंकी. बागपत जिला जेल में पूर्वांचल का अंडरवर्ल्ड डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से ही प्रदेश की जेलों में हड़कंप का माहौल है। जिन जेलों में कुख्यात बदमाश बंद हैं वहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। वहीं हर रोज किसी न किसी माफिया डॉन को एक जेल से दूसरी जेल में शिफ्ट करने का भी सिलसिला जारी है। मुन्ना बजरंगी की हत्या के मास्टर माइंट सुनील राठी को हालही में बागपत जेल से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। उसके बाद अब बागपत जेल में बंद उसके सगे भाई अरविंद राठी को देवरिया से बाराबंकी जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है।
अतीक के चलते फिर बदली जेल

आपको बता दें कि अरविंद राठी को हाल ही में बागपत जेल से देवरिया जेल शिफ्ट किया गया था। अरविंद राठी के घरवालों ने देवरिया जेल में उसकी हत्या की आशंका जताई थी और दूसरी जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी। इसके साथ ही देवरिया जेल में पहले से बंद फूलपुर के पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद से तनातनी के चलते जेल प्रशासन अरविंद राठी को वहां ज्यादा दिन रख नहीं पाया। जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद जेल में अरविंद राठी को धमकी दी और घुसने नहीं दिया। जिसके बाद उसे जेल अधीक्षक के बगल के एक स्टोर रूम में अरविंद राठी को रखा गया था। अतीक अहमद और अरविंद राठी के बीच आगे किसी तरह का गैंगवार न हो इसको देखते हुए जेल प्रशासन ने अरविंद राठी को देवरिया जेल से बाराबंकी जिला कारागार भेज दिया।
शिवेंद्र को भी बाराबंकी जेल में किया गया शिफ्ट

वहीं अरविंद राठी के अलावा शातिर बदमाश शिवेंद्र सिंह को भी बाराबंकी जेल में शिफ्ट किया गया है। दरअसल चार दिन पहले शिवेंद्र सिंह तब चर्चा में आया था, जब उसने फैजाबाद जेल में अपने जन्मदिन का खूब जश्न मनाया था और इसका विडियो भी उसने खुद ही सोशल मीडिया में वायरल कर सरकार के दावों की पोल खोली थी। वहीं हाइप्रोफाइल बदमाशों की शिफ्टिंग होने से बाराबंकी जेल प्रशासन में हड़कंप का माहौल है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों कुख्यात अपराधियों को जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। इसके अलावा आतंकी तारिक काजमी, शातिर बदमाश रामायण यादव और रायबरेली के शातिर अपराधी अंकित फोस्टर पहले से ही जे की दूसरी हाई सिक्योरिटी बैरकों में रखे गए हैं।
पीएसी तैनात करने की मांग

वहीं जेल में एक साथ बदमाशों की शिफ्टिंग के बाद जेल प्रशासन ने पीएसी तैनात करने की मांग की है और इसके लिए एडीजी जेल, बाराबंकी के जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव को पत्र भी लिखा है। आपको बता दें कि अभी तक जेल में सिर्फ जेल कर्मी ही सुरक्षा में मुस्तैद रहते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो