
जेल में हिंदुओं के साथ मुस्लिम कैदियों ने पेश की अनोखी मिसाल, रखा नवरात्रि का पूरा व्रत
बाराबंकी. देश भर में भले ही सियासी लोग हिंदू-मुस्लिम के नाम पर अपनी सियासत चमकाने में लगे हों, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी के जिला कारागार में नवरात्रि के मौके पर हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम बंदी भी व्रत रहकर देवी की पूजा आराधना में पूरी तरह से तल्लीन हैं। ये सभी कैदी सभी को समाज में मिल- जुल कर एक साथ रहने का संदेश दे रहे हैं। जेल में सभी कैदियों के लिए फलाहार की पूरी व्यवस्था जेल प्रसासन ने की है।
हिंदू-मुस्लिम कैदियों ने एक साथ रखा व्रत
जिला जेल अधीक्षक आर के जायसवाल ने बताया कि नवरात्रि पर नव दुर्गा का व्रत जेल के लगभग 376 कैदियों शुरू किया है। व्रत रखने वालों में 20 मुस्लिम बंदी भी शामिल हैं। जिन मुस्लिम भाइयों ने व्रत रखा है उनके नाम फजल, आमिर, आमीन, जावेद, सिराज, रईश, मोहम्मद फैज, कफील, फिरोज, मुन्ना, अस्मार, हसमत अली, सलीम, वसीक, भोन्दी, अनवर अली, जमाल, मोबीन, राशिद और रिजवान हैं। ये सभी कैदी पूरे नवरात्रि भर व्रत रखेंगे। कारागार प्रशासन की हमेशा से यह पहल रही है कि हिंदी, मुस्लिम, सिख और ईसाई जो भी हो सभी भाईचारे की भावना के साथ जेल में रहते हैं। इन सभी लोगों को व्रत रखने में कोई दिक्कत नहीं हो रही। यहां रहने वाले सभी कैदी आपस में मिल जुलकर रहते हैं और आपस में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हौती है।
जेल में फलाहार की पूरी व्यवस्था
जेल अधीक्षक आर के जायसवाल ने बताया कि व्रत रखने वाले कैदियों के लिए फलाहार की पूरी व्यवस्था की गई है। जिसमें उन्हें दूध और सीजनल फल दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम कैदी मां दुर्गा की तस्वीर लगाकर पूजा पाठ करते हैं। जिसमें मुस्लिम कैदी भक्त भी माता के भक्ति गीत गाते हैं। नवरात्रि भर जेल के अंदर का भक्तिमय नजारा दिखता है।
Published on:
18 Mar 2018 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
