बाराबंकी. समाजवादी पार्टी में सुलह कराने वालों ने अभी हार नहीं मानी है, मगर अब इसकी रार बड़े नेताओं में भी दिखने लगी है। चाचा-भतीजे की लड़ाई से इतर जो नया मामला सामने आया है वह है पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मुलायम सिंह यादव के बगलगीर बेनी प्रसाद वर्मा और प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप का। दरअसल बेनी प्रसाद वर्मा इस बार गोप के विरोध में खुलकर चुनाव आयोग की चौखट पर पहुंचे हैं। मुलायम गुट के बेनी प्रसाद वर्मा ने अखिलेश गुट के ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए उनपर जातिवाद फैलाने और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।