12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश के इस खास नेता की बढ़ी मुसीबत, सपा में शुरू हुआ नया बवाल!

बेनी प्रसाद वर्मा ने अरविन्द सिंह गोप के खिलाफ खोला मोर्चा, चुनाव आयोग से की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत।

3 min read
Google source verification

image

Nitin Srivastva

Jan 10, 2017

बाराबंकी. समाजवादी पार्टी में सुलह कराने वालों ने अभी हार नहीं मानी है, मगर अब इसकी रार बड़े नेताओं में भी दिखने लगी है। चाचा-भतीजे की लड़ाई से इतर जो नया मामला सामने आया है वह है पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मुलायम सिंह यादव के बगलगीर बेनी प्रसाद वर्मा और प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप का। दरअसल बेनी प्रसाद वर्मा इस बार गोप के विरोध में खुलकर चुनाव आयोग की चौखट पर पहुंचे हैं। मुलायम गुट के बेनी प्रसाद वर्मा ने अखिलेश गुट के ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए उनपर जातिवाद फैलाने और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

beni gope patrika.com के लिए चित्र परिणाम


बेनी ने गोप पर लगाए आरोप

बेनी प्रसाद वर्मा ने चुनाव आयोग को पत्र में लिखा कि बाराबंकी में आए दिन ग्राम विकास मंत्री द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र रामनगर में और जनपद में आचार संहिता लागू होने के बाद और ठीक पहले अनियमिततताएं हो रही हैं। बेनी के मुताबिक अगस्त 2016 के तीसरे हफ्ते में पुलिस अधीक्षक कहीं से स्थानांनतरित होकर आए थे और 30 दिसंबर 2016 को अरविंद गोप ने उन्हें हटवाकर अपनी जाति के पुलिस अधीक्षक को नियुक्त करवा दिया। इसके बाद आचार संहिता लागू होने के ठीक एक-दो दिन पहले अपने विधानसभा क्षेत्र रामनगर में सभी थानों पर अपनी ही जाति के थाना इंचार्ज भी नियुक्त करवाए। इसके बाद 6 जनवरी को रामनगर थाने के संरक्षण में अपने कार्यकर्ताओं द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम अपनी विधानसभा में कराया, जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आता है। आपको बता दें कि बेनी प्रसाद वर्मा ने यह पत्र चुनाव आयोग को फैक्स द्वारा भेजा है। हालांकि जब हमने इस बारे में बेनी प्रसाद वर्मा से बात की तो उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने ऐसी कोई भी शिकायत चुनाव आयोग से की है। वहीं राज्य सभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा के प्रतिनिधि मोहम्मद सबाह
ने इस पत्र की पुष्टि करते हुए कहा कि ये शिकायत बेनी ने की है।


barabanki


राम नगर सीट के लिए दोनों आमने सामने

दरअसल इन दोनों नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई अभी तक दबी चल रही थी। इन दोनों नेताओं की असल लड़ाई बाराबंकी की राम नगर विधानसभा सीट के लिए है। जहां से वर्तमान में प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप विधायक हैं। इसी विधानसभा से पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा अपने बेटे और पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा को विधानसभा तक पहुंचते देखना चाहते हैं और इसके लिए दोनों नेता दिन-रात एक किये हुए हैं। आपको बता दें कि बेनी प्रसाद वर्मा मुलायम सिंह यादव या कहें शिवपाल के गुट में हैं और अरविंद सिंह गोप अखिलेश यादव के गुट में हैं। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के गुट अब आमने-सामने हैं।


शिकायत का संज्ञान

बेनी ने इस मामले में चुनाव आयोग से प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने और निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की है। उन्होंने इस पत्र की एक कॉपी बाराबंकी के जिलाधिकारी को भी सौंपी है। बेनी प्रसाद वर्मा की इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी बाराबंकी ने अपर जिलाधिकारी बाराबंकी और पुलिस अधीक्षक को इसकी जांच सौंपी है। एक ही पार्टी के दो दिग्गजों की लड़ाई अब खुल कर सामने आ गयी है। अब देखना होगा कि बेनी बाबू के इन आरोपों का जवाब गोप कैसे देते हैं।

ये भी पढ़ें

image