15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब्जा हटाने गए SDM पर भड़कीं भाजपा सांसद प्रियंका रावत, कहे अपशब्द, वीडियो हुआ वायरल

बाराबंकी के सफदरगंज क्षेत्र के चैला गांव का मामला

2 min read
Google source verification
bjp mp priyanka rawat abusing sdm

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलों में एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन कर भूमाफियाओं की सूची बनाकर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के सख्त निर्देश जिलों के डीएम व राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए हैं, जिसका पालन करने के लिए अधिकारी भी जुटे हुए हैं। इस आदेश का पालन करने में कुछ रुकावटें भी हैं और यह रुकावटें वही भाजपा नेता पैदा कर रहे हैं, जिन्होंने खुद ज़मीनों पर अवैध कब्ज़े कर रखे हैं। यही भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं।

मामला थाना सफदरगंज क्षेत्र के चैला गांव का है, जहां तालाब व सरकारी स्कूल की ज़मीन पर वहां के भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह का कब्ज़ा है। अवैध अतिक्रमण हटाने गये नायब तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम से ग्रामीणों की नोकझोंक के बाद के एसडीएम अजय कुमार द्विवेदी को मौके पर बुलाया गया। लेकिन वहां सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा और एसडीएम के बीच नोंक-झोंक होने लगी।

जनता के नौकर हो...
भारी संख्या मे मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की संख्या बढ़ती देख एसडीएम मौके से जाने लगे, तभी सांसद प्रतिनिधि वर्मा एसडीएम की ओर बढ़ते हुये कहा कि जनता के नौकर हो, इस समस्या का समाधान करके ही जाना पड़ेगा। इस दौरान भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने एसडीएम अजय द्विवेदी को अपने रौब में लेते हुए अभद्रता की सारी हदें पर कर दीं।

भाजपा सांसद ने एसडीएम से कहे अपशब्द
भाजपा सांसद और उनके प्रतिनिधि ने न तो एसडीएम के पद और सम्मान का ध्यान रखा और न ही अपनी इज़्ज़त और रुतबे का। इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ मे खासा तनाव देखते हुये थाना पुलिस सफदरगंज व एसडीएम के सुरक्षाकर्मी एसडीएम को घेरे मे लेकर चलने लगे, लेकिन भाजपा सांसद प्रियंका रावत हालात को संभालने की जगह वहां मौजूद भीड़ को एसडीएम के खिलाफ उकसाने लगीं और एसडीएम के लिए ......खेद दो जरा। इसे ......पकड़ो, इसे मारो जैसी भाषा का प्रयोग कर डाला। यहीं नहीं भाजपा सांसद ने एसडीएम को बाराबंकी में जीना मुश्किल करने तक की धमकी दे डाली।

पहले भी विवादों में रह चुकी हैं प्रियंका रावत
वजह कुछ भी हो लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि पहले एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की खाल खींचने की धमकी और उसके बाद जिले के डीएम अखिलेश तिवारी को पैसे का लालची भ्रष्ट बताने और अब एक आईएएस और अंडर ट्रेनिंग एसडीएम अजय दिवेदी के खिलाफ अभद्रता की सारी सीमाएं पार करने वाली भाजपा की सांसद पर सभी सांसदों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कौन सा नया सबक सिखाते हैं।

देखें वायरल वीडियो ...