25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद प्रतिनिधि के बहनोई की मौत मामले में नया मोड़, बीजेपी विधायक पर लगे गंभीर आरोप

परिजनों ने इस मामले को लेकर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंग से शिकायत भी की है...

2 min read
Google source verification
BJP MP Priyanka Singh Rawat representative relative death Barabanki

सांसद प्रतिनिधि के बहनोई की मौत मामले में नया मोड़, बीजेपी विधायक पर लगाया गंभीर आरोप

बाराबंकी. बाराबंकी में बीते दिनों हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनावों को लेकर सियासी रंजिश अब अपना असर दिखा रही है। सांसद प्रियंका सिंह रावत के प्रतिनिधि कुंदन रावत के बहनोई की मौत प्रकरण ने अब नया मोड़ ले लिया है। मृतक के परिजन इसे ब्लॉक प्रमुख चुनावों से जोड़कर हत्या का मामला बता रहे हैं। परिजनों ने इसे लेकर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत भी की है।

सांसद प्रतिनिधि ने लगाया साजिश का आरोप

बाराबंकी में सांसद प्रियंका सिंह रावत के प्रतिनिधि और जिला पंचायत सदस्य कुंदन रावत के बहनोई जगदीश रावत का शनिवार को शव मिलने के मामले में बड़ा सियासी मोड़ आ गया है। दरअसल मृतक का पुत्र जितेंद्र कुमार और सांसद प्रतिनिधि कुंदन रावत ने इसे साजिशन हत्या का मामला बताते हुए बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में मृतक के बेटे जितेंद्र और कुंदन रावत ने रामनगर विधायक शरद अवस्थी और उनके समर्थक अनूप सिंह, पुत्तू सिंह, आशीष सिंह पर जग्दीश की हत्या करवाने का आरोप लगाया है।

सड़क किनारे मिला था शव

आपको बता दें कि शनिवार को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ईनामीपुर निवासी जगदीश रावत का सड़क किनारे शव मिला था। जग्दीश रावत पेशे से एक ड्राइवर था और वह रोज की तरह फतेहपुर से अपने घर को वापस जा रहा था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद पचा चला कि रास्ते में गांधी बाजार दादनपुर चैराहे पर वह संदिग्ध अवस्था मृत में पड़ा है। पहले तो पता चला कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। लेकिन अब मृतक का बाटा और कुंदन रावत इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। परिजनों ने शनिवार को जगदीश का शव रखकर प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद खुद सांसद प्रियंका सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर परिजनो को सांत्वना दी और कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस घटना में जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

मिल चुकी थी धमकी

सासंद प्रियंका रावक के प्रतिनिधि कुंंदन रावत ने आरोप लगाया कि सूरतगंज ब्लॉक प्रमुृ़ख चुनाव को लेकर मुझे और मेरे ड्राइवर को भी धमकी दी गयी थी। मेरे ड्राइवर को धमकी मिली थी कि तुम कुंदन रावत की गाड़ी चलाना छोड़ दो नहीं तो जान से मारे जाओगे। वहीं इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के हादसे में घायल होने की खबर पुलिस को मिली थी। जब उसे सीएचसी ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। एसपी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद जो भी निकलकर आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। एसपी से जब सियासी आरोपों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में जो भी निकलकर सामने आएगा, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि अगर मृतक के परिजनों के आरोपों में सच्चाई होगी तो फिर आरोपी चाहे जो हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

सासंद प्रतिनिधि पर हुआ था जानलेवा हमला

आपको बता दें कि सांसद प्रतिनिधि कुंदन रावत पर बीते दिनों मोहम्मदपुर खाला इलाके में ही जानलेवा हमला हुआ था। कुंदन की कार में तोड़फोड़ हुई थी और उसे जान से मारने का प्रयास किया गया था। इस मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे अभिषेक सिंह समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उस समय भी इस वारदात को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए बीजेपी में मचे घमासान का ही एक हिस्सा माना जा रहा था।