2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस सीट पर सपा-भाजपा की प्रतिष्ठा थी दांव पर, भाजपा ने किया नगर पालिका परिषद की एकमात्र सीट पर कब्जा

जिले के एकमात्र नगर पालिका सीट से ही चर्चा में थी।

2 min read
Google source verification
barabnki

बाराबंकी. जिले के एकमात्र नगर पालिका सीट से ही चर्चा में थी। इसी को लेकर कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कई उम्मीदवारों के टिकट काटकर इस सीट पर सपा से दूसरी बार विधायक बने धर्मराज यादव और सुरेश यादव के भाई की पत्नी को बतौर प्रत्याशी टिकट दिलाया था।


नगर पालिका की यह सीट बेनी प्रसाद वर्मा के लिए नाक का सवाल थी वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी कई प्रत्याशियों व पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव की पत्नी शशि श्रीवास्तव को अपना प्रत्येक प्रत्याशी बनाया था। खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजकीय इंटर कॉलेज में पार्टी प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव के पक्ष में एक जनसभा भी की थी। सबसे बड़ी बात यह थी कि भाजपा की सत्ता में यह पहला निकाय चुनाव था जिसे जीतना भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया था।

इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव की जीत बाराबंकी के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पी एल पुनिया के लिए एक बड़ा झटका है। हालांकि सीट पर शुरू से ही भाजपा प्रत्याशी के लिए लड़ाई आसान नहीं थी क्योंकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के साथ साथ बसपा प्रत्याशी व एक कद्दावर निर्दलीय प्रत्याशी भी भाजपा प्रत्याशी की राह में बड़ा रोड़ा था लेकिन भाजपा प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव की जीत का सबसे मुख्य आधार एक ही था की भाजपा में टिकट ना मिलने पर किसी ने बगावत नहीं की।

नामांकन के बाद सभी कार्यकर्ता व व उम्मीदवारी दर्ज कराने वाले नेता एक मंच पर आ चुके थे और फिर उस पर सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में सोने पर सुहागा का काम कर दिया और इस तरह से भाजपा प्रत्याशी की जीत की राह आसान हो गई। भाजपा प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव ने इस प्रतिष्ठित सीट पर कड़े मुकाबले के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को 9072 वोटों से हराया है। इस जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल है। वहीं भाजपा प्रत्याशी ने विकास कार्यों को और गतिशील बनाने का दावा किया है।