16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों की लड़ाई में कूद पड़े उनके अभिभावक, स्कूल में घुसकर दिखाई दबंगई, पीड़ित बच्चों ने डरकर छोड़ी पढ़ाई

प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के बीच हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से उनके परिजन लड़ने के लिए सामने आ गए।

2 min read
Google source verification
barabanki

छात्रों की लड़ाई में कूद पड़े उनके अभिभावक, स्कूल में घुसकर दिखाई दबंगई, पीड़ित बच्चों ने डरकर छोड़ी पढ़ाई

बाराबंकी. प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के बीच हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से उनके परिजन लड़ने के लिए सामने आ गए। जिसमें एक पक्ष के अभिभावक इस झगड़े को लेकर इतना गंभीर हो गए कि उन्होंने स्कूल में घुसकर दूसरे पक्ष के बच्चों की पिटाई तक कर दी और शिक्षकों के साथ भी काफी गाली-गलौच की। अब मामला यहां तक बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के बच्चों ने डर के मारे अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी और स्कूल जाने से डर रहे हैं।


मामला बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में मथुरा तराई प्राइमरी स्कूल से जुड़ा हुआ है। यहां पढ़ने वाले कुछ बच्चों के बीच हुई लड़ाई ने ऐसा तूल पकड़ लिया कि बात अभिभावकों तक पहुंच गई। बच्चों की लड़ाई के बाद एक पक्ष के अभिभावक दबंगई पर उतारू हो गए और स्कूल में घुसकर दूसरे पक्ष के बच्चों की जमकर पिटाई कर दी। दबंग अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल ना आने की धमकी दी इसके साथ ही उनके माता-पिता को भी डराया धमकाया। पीड़ित स्कूली छात्रों ने बताया कि जिन बच्चों से उनकी लड़ाई हुई थी उनके घरवाले आकर उनको मारते हैं, इसलिए वह अब स्कूल नहीं जाते हैं। वहीं पीड़ित अभिभावक सुरेश कुमार ने बताया कि बच्चों ने स्कूल में लड़ाई की थी, लेकिन अब उनके घर वाले उनके बच्चों को मारते-पीटते हैं साथ ही हम लोगों को भी डरा धमका रहे हैं। अभिभावकों ने बताया कि थाने की पुलिस भी दबंगों का ही साथ दे रही है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही।


वहीं इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि हमारे पास कुछ अभिभावक अपने बच्चों के साथ आए थे। अभिभावकों का आरोप है कि जहां उनके बच्चे जहां पढ़ते हैं, वहां उनका कुछ दूसरे बच्चों के साथ झगड़ा हुआ था। अभिभावकों का आरोप है कि जिन बच्चों के साथ झगड़ा हुआ था अब उनके अभिभावक आकर उनके बच्चों से मारपीट किए हैं। दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि इस संबंध में मैंने रिपोर्ट लिखने के आदेश के साथ ही एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए हैं।